श्रोताओं द्वारा प्रतिवर्ष किए जाने वाले श्रोता सम्मेलन का अखिल भारतीय आयोजन इस बार खण्डवा मध्यप्रदेश में 20 अगस्त को श्रोता दिवस पर किया जाएगा । विदित हो कि देश भर में इस दिन विभिन्न शहरों में श्रोता सम्मेलन का आयोजन किया जाता रहा है, इस बार 20 अगस्त 2018 को केवल खण्डवा में ही सभी श्रोता एकजुट होकर आयोजन में शामिल होंगे यह श्रोता सम्मेलन अखिल भारतीय स्तर का होगा और इसमें देश भर के लगभग 800 से 1000 श्रोताओं के आने की उम्मीद है । प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार की जन्मस्थली के श्रोताओं ने इस आयोजन को करने का बीड़ा उठाया है इसमें प्रमुख रूप से योगेश गुजराती, श्रवण कुमार गिन्नारे, संजय पंचोलिया, प्रवीण श्रीमाली, हुकमचंद कटारिया, पुष्पेन्द्र रावल, जगन्नाथ पटेल, बलवंत वर्मा, मनीष निमाडे,और निमाड़ रेडियो श्रोता परिवार के साथी शामिल हैं । इस हेतु मध्यप्रदेश रेडियो श्रोता संघ का गठन किया गया है जिसमें वरिष्ठ श्रोता श्री बलवंत वर्मा को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना गया है वहीं प्रदेश सचिव श्री संजय पंचोलिया को मनोनीत किया गया है ।
श्रोता सम्मेलन की रूपरेखा बनाने के लिए विगत दिनों आयोजित बैठक में तय किया गया कि श्रोता सम्मेलन में आने वाले प्रत्येक श्रोता को स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाए रेडियो, गीत और पत्रों की विशेष जानकारी देने वाली प्रदर्शनी लगायी जाए, श्रोताओं की समस्याओं पर चर्चा हेतु विशेष सत्र रखे जाने पर भी निर्णय लिया गया ।
इस बैठक में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, महाराष्ट्र आदि प्रांतो से वरिष्ठ श्रोता शामिल हुए जिनमें राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त परसराम साहू, मास्टर एस के पाटिल, बलवंत वर्मा, पंजाबराव रामटेके, अनिल ताम्रकार, अरूण चौरे, आदिनाथ वाघ, आर सी कामडे, हरमिंदर चावला, हुकमचंद कटारिया, शेख मूसा, योगेश गुजराती, प्रवीण श्रीमाली, मनीष निमाड़े, श्रवण सिंह गिन्नारे, जय खिलवानी, लक्ष्मण ढरानी, बी एल धाकड, पुष्पेन्द्र रावल, जगन्नाथ पटेल, नीलू बागाड़े, मोैसम मंसूरी, सुषमा सुभाष कपूर, गणेश कानाडे, राजकुमार बोडाना, नीलू बागाड़े आदि शामिल रहे ।
Blog Report - Praveen Nagdive, Audience Research Unit
All India Radio, Mumbai