आज यानी 20जुलाई वर्ष 1950 को आकाशवाणी से संगीत के अखिल भारतीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी।संगीत प्रेमी डा.बी.वी.केसकर उन दिनों में केंद्र में नये सूचना एवं प्रसारण मंत्री नियुक्त हुए थे । डा.केसकर को ही आकाशवाणी में संगीत के कार्यक्रमों को बढ़ाने का श्रेय है।20 जुलाई को जहां एक ओर उन्होंने संगीत के अ.भा.कार्यक्रम का उदघाटन करवाया था तो उसी वर्ष अक्टूबर में उन्होंने आकाशवाणी के दिल्ली और लखनऊ सहित कुछ केन्द्रों पर आर्केस्ट्रा वाद्यवृंद का भी गठन कराया था।
द्वारा योगदान-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।