स्कूल शिक्षा विभाग ने तीसरी बार नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए रेडियो कक्षाएं शुरू कर दी है। सोमवार से शुरू कक्षाओं के लिए विषयों की लिस्ट तैयार कर ली है। यह कक्षाएं 25 जुलाई तक चलेंगी। इनमें साइंस, सोशल साइंस और अंग्रेजी विषयों को पढ़ाया जाएगा। हर दिन चार कक्षाएं लगेंगी, जिनमें दो नौवीं और दो दसवीं कक्षा के लिए होंगी।
इनका लाइव प्रसारण रेडियो की विभिन्न फ्रीक्वेंसी पर सुबह 10.20 से दोपहर 12.20 बजे तक होगा। गौर हो कि कोरोना संक्रमण के कारण शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई बाधित हो रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग बच्चों को ऑनलाइन कक्षाएं लगाकर पढ़ा रहा है। वहीं कुछ विद्यार्थी फोन की सुविधा नहीं होने से ऑनलाइन कक्षाओं का फायदा नहीं उठा सकते इसी को देखते हुए विभाग द्वारा रेडियो कक्षाएं शुरू करने का फैसला लिया गया।
इन फ्रीक्वेंसी पर होगा प्रसारण
नौशेरा मीटर 102.6, राजोरी मीटर 101.9, पटनीटॉप मीटर 103.1, उधमपुर मीटर 103.7, प्रसार भारती एप न्यूस ऑन एयर पर भी सुना जा सकता है।
किस दिन किन विषयों की लगेंगी कक्षाएं
मंगलवार
नौवीं- सोशल साइंस - नाजिज्म एंड द राइज ऑफ हिटलर-3
नौवीं - सोशल साइंस - नाजिज्म एंड द राइज ऑफ हिटलर-4
दसवीं - साइंस- हाउ ऑर्गेनाइज्म रीप्रोड्यूस-1
दसवीं- साइंस - व्हाय आग्रिनाइज्म रीप्रोड्यूस-2
बुधवार
नौवीं- साइंस - मैटर इन अवर सराउंडिंग
नौवीं- साइंस - इज मैटर अराउंड अस प्योर-1
दसवीं - अंग्रेजी- इन इवनिंग वैट विद रेन
दसवीं- अंग्रेजी- आर्टिकल्स
गुरुवार
नौवीं- अंग्रेजी- स्टोरी मुटी गुज मुटीनीर-1
नौवीं- अंग्रेजी- स्टोरी मुटी गुज मुटीनीर-2
दसवीं- अंग्रेजी- प्रेपोजिशन
दसवीं- अंग्रेजी- अभिले
शुक्रवार
नौवीं- साइंस - इज मैटर अराउंड अस प्योर-2
नौवीं- साइंस- इज मैटर अराउंड अस प्योर-3
दसवीं- सोशल साइंस - एग्रिकल्चर
दसवीं- सोशल साइंस- जेंडर, रिलिजन एंड कास्ट
शनिवार
नौवीं- साइंस- वर्क एनर्जी एंड पावर-1
नौवीं- साइंस- वर्क एनर्जी एंड पावर-2
दसवीं- सोशल साइंस- द मेकिंग ऑफ अ ग्लोबल वर्ल्ड-3
दसवीं - सोशल साइंस - द मेकिंग ऑफ अ ग्लोबल वर्ल्ड-4
Credit :- From Facebook Account of Shri. Jhavendra Kumar Dhruw.