श्री लक्ष्मण साधु आकाशवाणी जोधपुर के वरिष्ठ उद्घघोषक 31-07-2020 को सेवानिवृत्त


श्री लक्ष्मण साधु आकाशवाणी जोधपुर का एक परिचित और महत्वपूर्ण नाम है । वरिष्ठ उद्घोषक होने के नाते उनको आकाशवाणी का एक मजबूत स्तम्भ कह सकते हैं । अपनी कार्यशैली और समयबद्धत्ता के लिए उन्हें हमेशा याद किया जायेगा । खासकर मॉनसून महीनों में जब जोधपुर की सड़को पर कमर तक पानी भर जाता था, सड़क पर कोई भी वाहन नहीं चल सकता था, किसी भी खुले न दिखने वाले मैनहोल में पाँव गया और जीवन ख़त्म, ऐसे में लक्ष्मण घर से छाता ले कर कमर तक के पानी में पैदल चल कर ड्यूटी करने आते थे । आफिस के उनके लॉकर में एक जोडी़ कपडे़ वो ऐसी स्थिति के लिए रखते थे । 31 जुलाई 2020 को वो तीस साल की सेवा पूरी कर के सेवानिवृत्त हो रहे हैं । 1990 में आकाशवाणी सूरतगढ़ के लिए उनका चयन स्थाई उद्घोषक के रुप में हुआ । उससे पहले 1986 में उन्होंने आकाशवाणी जोधपुर में आकस्मिक उद्घोषक के रुप में भी अपनी सेवाएँ दी । हिन्दी और दर्शन शास्त्र में स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने हिन्दी के स्थानीय दैनिक समाचार पत्रों में सहायक संपादक और संपादक के तौर पर अपना कैरीयर शुरू किया । उनके द्वारा प्रस्तुत फर्माईशी फिल्मी गीतों के कार्यक्रम, राजस्थानी गीतों के कार्यक्रम, ग्रमीण श्रोताओं का कार्यक्रम चौपाल, पत्रोतर श्रोताओं को हमेशा याद रहेगा । उनका खास योगदान सन् 2001 में शुरू हूए सजीव कार्यक्रम नमस्कार में रहा जहाँ लाईव प्रोग्राम में अपनी जादुई उँगलियों से कम्पयूटर से बैकग्राउन्ड म्युजिक निकालते थे और कन्सोल औपरेट करते थे । 13 जुलाई 1960 को जन्मे लक्ष्मण साधू आज अपने जीवन की एक सफल पारी खेल कर आकाशवाणी जोधपुर से सेवानिवृत्त हो रहे हैं, और दूसरी पारी की शुरूआत कर रहे हैं । इस दूसरी पारी के लिए आकाशवाणी जोधपुर परिवार उनको बहुत बहुत शुभ कामना देता है, और ईश्वर से कामना करता है कि वो स्वस्थ रहे प्रसन्न रहे और चिरायू रहे ।

प्रसार भारती परिवार  निवृत्ति पश्चात जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाए देती है । 

अगर कोई अपने ऑफिस से निवृत्त होने वाले कर्मचारी के बारे में कोई जानकारी ब्लॉग को भेजना चाहते है तो आप जानकारी pbparivar @gmail .com पर भेज सकते है। 

द्वारा योगदान :- अनिल कुमार गोयल

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :