अपने फेसबुक पेज पर आकाशवाणी के पुरोधा डा. उपेंद्र नाथ रैना ने एक ऐतिहासिक और यादगार चित्र साझा किया है ।उन्होंने लिखा है-
"आकाशवाणी दिल्ली के हिन्दी वार्ता विभाग में जिन दिनों मुझे कार्यक्रम अधिशासी के रूप में वार्ताओं का अखिल भारतीय कार्यक्रम के प्रबंधन का कार्यभार सौंपा गया था, राष्ट्रीय स्तर पर एक विशेष परिचर्चा के प्रसारण की योजना बनाई गई ।
इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु श्री अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ नामवर सिंह, श्री राम विलास पासवान और श्री अजित जोगी को आमंत्रित किया गया था। यहाँ पोस्ट किए गए चित्र में सभी आमंत्रित प्रतिभागी रिकॉर्डिंग से पूर्व चर्चा करते हुए ।
चित्र में अटल जी के पीछे मैं ( उपेन्द्र नाथ रैणा ) खड़ा हूँ ।
स्त्रोत:डॉ उपेन्द्र नाथ रैणा की फेसबुक वाल
रिपोर्ट:प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।
"आकाशवाणी दिल्ली के हिन्दी वार्ता विभाग में जिन दिनों मुझे कार्यक्रम अधिशासी के रूप में वार्ताओं का अखिल भारतीय कार्यक्रम के प्रबंधन का कार्यभार सौंपा गया था, राष्ट्रीय स्तर पर एक विशेष परिचर्चा के प्रसारण की योजना बनाई गई ।
इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु श्री अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ नामवर सिंह, श्री राम विलास पासवान और श्री अजित जोगी को आमंत्रित किया गया था। यहाँ पोस्ट किए गए चित्र में सभी आमंत्रित प्रतिभागी रिकॉर्डिंग से पूर्व चर्चा करते हुए ।
चित्र में अटल जी के पीछे मैं ( उपेन्द्र नाथ रैणा ) खड़ा हूँ ।
स्त्रोत:डॉ उपेन्द्र नाथ रैणा की फेसबुक वाल
रिपोर्ट:प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।