आकाशवाणी छिंदवाड़ा द्वारा 15 फरवरी 2019 को रेडियो किसान दिवस मनाया गया




आकाशवाणी छिंदवाड़ा द्वारा 15 फरवरी 2019 को रेडियो किसान दिवस मनाया गया इस वर्ष का विषय था 'कृषि के साथ पशुपालन की अनिवार्यता' शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और अपनी शंकाओं का समाधान किया और उपस्थित विशेषज्ञों ने किसान भाइयों को इस विषय पर जानकारी दी और कृषि के साथ साथ पशु पालन करने हेतु प्रेरित किया इस अवसर पर आकाशवाणी छिंदवाड़ा के कार्यक्रम प्रमुख श्री बी एस डेहरिया जी रेडियो कृषि अधिकारी जयंत उमरेकर प्रसारण अधिकारी प्रवीण चौरे कार्यक्रम सचिव डोले जी और तकनीकी सहयोग के लिए राधे श्याम पवार जी और कृष्णा जौंजार जी उपस्थित रहे

Subscribe to receive free email updates: