नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिती (नराकास) अमरावती द्वारा हाल ही में हॉटेल ग्रँड महफिल, अमरावती में संयुक्त आयकर आयुक्त, अमरावती - श्री. अजय कुलकर्णी कि अध्यक्षता में तथा प्रमुख अतिथी श्री. सुनिल कुमार अग्रवाल प्रधान महा प्रबंधक दूरसंचार निगम लि. अमरावती और श्री.नितीन सावरीक. सचिव नराकास, अमरावती और श्री.ओमप्रकाश काकडा, माजी सदस्य सचिव, नराकास अमरावती कि प्रमुख उपस्थिती में छ: माही बैठक में 2017-18 के राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजभाषा पुरस्कारों का वितरण किया गया| जिसमें आकाशवाणी एवम् दूरदर्शन अमरावती को श्री. अजय कुळकर्णी अध्यक्ष नराकास, अमरावती द्वारा केंद्रीय सरकार के कार्यालयों की श्रेणी मे द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया | उल्लेखनीय बात यह है कि, आकाशवाणी एवम् दूरदर्शन प्रक्षेपण केंद्र अमरावती को लगातार छ: साल से राजभाषा मे उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार प्राप्त हो रहे है | 2012-13 में प्रथम, 2013-14 में द्वितीय, 2014-15 में द्वितीय 2015-16 के लिए प्रथम और 2016-17 के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है | जब कि यहाँ पर कोई भी प्रशासनिक कर्मचारी उपलब्ध नही है | इस बैठक में श्रीमती सुनालिनी शर्मा (कार्यक्रम प्रमुख, आकाशवाणी,अमरावती), तथा श्री. ए.ए. खान (अभियांत्रिकी सहायक) (हिंदी प्रभारी) ने पुरस्कार स्वीकार किया ।
इस अवसर पर श्रीमती. सुनालिनी शर्मा कार्यक्रम प्रमुख का आकाशवाणी अमरावती से कार्यक्रम द्वारा राजभाषा हिंदी को बदावा देने के लिये श्री. अजय कुलकर्णी, अध्यक्ष (नराकास) अमरावती द्वारा पुष्प गुच्छ देकर विशेष तौर अभिनंदन किया गया ।
राजभाषा में कार्य करने के लिए सहयोग हेतू श्री. सुनिल कोठाले (कार्यालय प्रमुख, आकाशवाणी एव्म दूरदर्शन अमरावती) द्वारा कार्यक्रम विभाग प्रमुख श्रीमती सुनालिनी शर्मा तथा कार्यक्रम विभाग के सभी सहयोगी और अभियांत्रिकी विभाग के सभी सहयोगी का आभार व्यक्त किया । वार्षिक रिपोर्ट तयार करने हेतू लिये गये परिश्रम हेतू श्री. ए.ए. खान (अभियांत्रिकी सहायक) (हिंदी प्रभारी) का विशेष आभार व्यक्त किया गया ।
ब्लॉग रिपोर्ट :सुनील कोठाले ,अभियांत्रिकी विभाग प्रमुख ,आकाशवाणी और एलपीटी ,अमरावती