संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 128 जयंती समारोह पर्व आकाशवाणी इन्दौर पर हर्षों उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर कार्यालय प्रमुख व उपमहानिदेशक श्री सेतुमाधवन , कार्यक्रम प्रमुख श्री सूबेदार व अन्य ने बाबा साहेब के बारे मैं अपने विचार प्रस्तुत किए तथा बाबा साहेब के बताए मार्ग पर पूर्ण निष्ठा के साथ चलने के लिया प्रेरित किया इस अवसर पर सभी सदस्यों ने बाबा साहेब को पुष्प अर्पित कर याद किया ।
स्त्रोत :-श्री महेंद्र कुमार पामेचा ,pamecham1963@gmail.com