केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने योग को प्रसारित करने में उल्लेखनीय योगदान के लिए औरंगाबाद आकाशवाणी केन्द्र को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मीडिया पुरस्कार से सम्मानित किया। आकाशवाणी के पश्चिम विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक निरज अग्रवाल ने यह पुरस्कार स्वीकार किया।
केन्द्रीय मंत्री जावडेकर ने मंगलवार को यहां आयोजित एक समारोह में 30 मीडिया घरानों को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान प्रदान किया। इसमें महाराष्ट्र से एकमात्र औरंगाबाद आकाशवाणी केन्द्र को नभोवाणी और मुंबई से प्रकाशित मिडे को समाचार पत्र श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त हुआ।
औरंगाबाद केन्द्र ने योग के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए 20 कार्यक्रम बनाए थे, जिसमें प्रमुख रुप से 'योग करण्याचा योग आला' फोन इन कार्यक्रम को काफी सराहा गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपाद नाईक, प्रेस कैन्सिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जस्टिस सी के प्रसाद और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव रवि मित्तल उपस्थित थे।
प्रसार भारती परिवार की और से आकाशवाणी औरंगाबाद परिवार को हार्दिक बधाई एवं बहुत शुभकामनाएं।
स्त्रोत :-https://ift.tt/2FtAv5s