आकाशवाणी, मैसूरु मे 14.09.2020 को हिन्दी दिवस का आयॊजन किया गया ।




आकाशवाणी, मैसूरु परिसर मे दिनांक 14.09.2020 को हिन्दी दिवस का आयॊजन किया गया । यह समारॊह श्री उमॆश एस.एस., सहायक निदॆशक (कार्यक्रम) एवं कार्यालय प्रमुख के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ । 

श्रीमति आर. भारती, प्रवर श्रॆणि लिपिक ने सभी कर्मचारियॊं को स्वागत किया। इस अवसर पर, श्री एन. रामांजनप्पा, सहायक निदॆशक (अभियांत्रिकी) ने सूचना और प्रसारण मंत्री श्री जावड़ेकर का संदेश पढ़ा और सहायक अभियंत्रिकी - आहरण और वितरणा अधिकारि श्री रवि एस.  होनाले  ने प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का संदेश पढ़ा। सभी सदस्यों ने इस अवसर पर प्रसिद्ध व्यक्तियों के हिंदी के उल्लेख/ उद्धरण प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम के अंत में, कार्यक्रम निष्पादक श्री एस सुब्रमण्या ने  धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया । कार्यक्रम बहुत अच्छी तरह से संपन्न हुआ .

प्रेषक :- श्री  एस.एस. उमॆश, सहायक निदॆशक (का) एवं कार्यालय प्रमुख
fmairmysore@gmail.com

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :