आकाशवाणी लखनऊ के सहायक निदेशक श्री प्रतुल जोशी के कथाकार पिता जी के जीवन के 89वें वर्ष में प्रवेश करने पर अभिनन्दन ।


आकाशवाणी लखनऊ के सहायक निदेशक श्री प्रतुल जोशी के कथाकार पिता , आकाशवाणी के वरिष्ठ वार्ता कार श्री शेखर जोशी के जीवन के 89वें वर्ष में प्रवेश करने पर परिजनों ने उनका अभिनन्दन किया है।श्री जोशी ने भावुक हृदय से बताया कि "उनके पिता "नई कहानियाँ" आंदोलन के प्रमुख कहानीकार थे। उनकी एक चर्चित कहानी है - "एकाकी देवदार" !" वे आगे बताते हैं " आज अपने 89 वर्ष में प्रवेश के समय, पिताजी की स्थिति वैसी (एकाकी देवदार जैसी) ही लगती है।जहां "नई कहानियां" आंदोलन के अधिकांश लेखक अब इस दुनिया में नहीं हैं, वहीं 8 वर्ष पूर्व हमारी माताजी भी पिताजी का साथ छोड़ कर चली गयी हैं। ... फिर वह शहर भी छूट गया (इलाहाबाद) जहां हमने लगभग 57 वर्ष गुज़ारे। पिताजी काफी selective हैं, इस लिए लेखन भी selective किया और दोस्तों के चयन में भी selective ही रहे।"

प्रसार भारती परिवार उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दे रहा है।

प्रेषक :- श्री.प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।

Subscribe to receive free email updates: