हिंदी दिवस के अवसर पर 14 सितंबर 2020 को आकाशवाणी छिंदवाड़ा में एक लघु बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आकाशवाणी के समस्त अधिकारियों /कर्मचारियों ने सोसल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए भाग लिया ।
निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल।
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल।।
भारतेन्दु हरिश्चंद्र की इन पंक्तियों से साथ बैठक की शुरुआत हुई।सर्वप्रथम मनोनीत राजभाषा अधिकारी और प्रसारण अधिशासी श्री प्रवीण कुमार चौरे ने हिन्दी दिवस पर सभी को शुभकमनाएं दी । तत्पश्चात उच्च श्रेणी लिपिक श्रीमती पी. निकिता नायडू के द्वारा प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शशि शेखर वेम्पटि के संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर ई-ऑफिस में हिंदी में कार्य करने के लिए दी गई सुविधाओं के बारे में प्रसारण अधिशासी श्री दीपांकर तिवारी ने विस्तार से जानकारी दी।अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम प्रमुख श्री जयंत उमरेडकर ने हिंदी में कामकाज को बढ़ावा देने के लिए प्रबल इच्छाशक्ति की प्रधानता को व्यक्त किया और सभी को अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करने के लिए प्रेरित किया । तत्पश्चात सहायक निदेशक (अभियांत्रिकी) और केंद्र अध्यक्ष श्री डी एन खड़से द्वारा भी हिंदी में अधिक से अधिक कार्य करने हेतु निर्देश दिए गए। मनो.राजभाषा अधिकारी श्री प्रवीण कुमार चौरे द्वारा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए राजभाषा विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही उन्होने हिंदी टायपिंग के लिए यूनिकोड तथा गूगल और माइक्रोसॉफ्ट इंडिक टूल्स के माध्यम से होने वाली हिन्दी टायपिंग और वॉइस टायपिंग के बारे में बताया। साथ ही अनुवाद की समस्या पर विस्तार से जानकारी देते हुए श्री चौरे ने बताया कि अनुवाद के लिए राजभाषा विभाग द्वारा स्मृति आधारित टूल 'कंठस्थ' का विकास किया गया है जिसके माध्यम से अनुवाद आसानी से किया जा सकता है। श्री चौरे द्वारा गैर हिंदी भाषियों के लिए राजभाषा विभाग की लीला हिंदी प्रवाह एप्प के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके माध्यम से गैर हिंदी भाषी लोग हिंदी आसानी से सीख सकते हैं। इस अवसर पर 'राजभाषा हिंदी तथा टिप्पणी और मसौदा लेखन, से संबंधित सामान्य ज्ञान पर आधारित ऑनलाइन स्व-मूल्यांकन अभ्यास प्रश्नोत्तरी गूगल फोर्म(https://bit.ly/2FCiMvH) के माध्यम से आयोजित की गई जिसमें सभी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस प्रश्नोत्तरी को मनो.राजभाषा अधिकारी श्री चौरे द्वारा तैयार किया गया था । बैठक का समापन इस संकल्प को पुनः दोहराते ते हुए किया गया-
प्रयास हम अपना भरपूर कर लेंगे, कमियां जो होंगी उनको दूर कर लेंगे।
हिंदी में करेंगे हम हर काम अपना, और दस्तख़त करना तो एक दस्तूर कर लेंगे॥
प्रेषक :- श्री प्रवीण कुमार चौरे, प्रसारण अधिशासी ( मनोनीत राजभाषा अधिकारी) कृते उपनिदेशक कार्यक्रम
pkchourey@prasarbharati.gov.in