Obiyuary:आकाशवाणी लखनऊ के प्रतिष्ठित वार्ताकार का निधन ।

                                                         
आकाशवाणी लखनऊ के प्रतिष्ठित वार्ता कार और उर्दू के एक बड़े अदीब, प्रोफेसर फ़ज़ले इमाम रिज़वी का 2सितंबर को इंतेकाल हो गया ।इस समाचार को शेयर करते हुए आकाशवाणी लखनऊ के सहायक निदेशक और उर्दू प्रोग्राम के प्रोड्यूसर श्री प्रतुल जोशी ने बताया कि वे आकाशवाणी लखनऊ के विभिन्न कार्यक्रमों में वे एक लम्बे अरसे से शिरकत करते रहे। उर्दू के अलावा हिंदी, संस्कृत, फ़ारसी ज़ुबानों का उन्हें ज़बरदस्त ज्ञान था । जयपुर और Allahabad विश्वविद्यालयों के उर्दू विभागों से भी वे जुड़े रहे। राजस्थान में उर्दू भाषा के प्रचार प्रसार में सक्रिय रहे। श्री जोशी ने आगे बताया है कि साहित्य में सांप्रदायिक सद्भाव की कोशिशें किस तरह हुई हैं, ये जानने के लिये हम लोग अक्सर उन्हें बुलाते और वह उस विषय पर वे धारा प्रवाह बोलते। अगाध ज्ञान का भंडार रिज़वी साहब,सेमिनारों में खरी खरी सुनाने के लिए भी प्रसिद्ध थे। ऐसी अज़ीम शख़्सियत का आज अचानक चला जाना, उर्दू और हिंदी दोनों ज़ुबानों की अपूरणीय क्षति है। 
प्रसार भारती परिवार अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।
प्रेषक :- श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।

Subscribe to receive free email updates: