कार्यालयीन कार्य व्यवहार में हिन्दी का प्रयोग एवं उसके प्रचार प्रसार में आकाशवाणी परभणी सदैव प्रयासरत - शेषराव बगाटे,निदेशक(अभि.)
दिनांक 14 सितम्बर 2020 को आकाशवाणी परभणी में हिन्दी दिवस समारोह, वर्तमान कोविड - 19 महामारी के लिए आकाशवाणी महानिदेशालय, नई दिल्ली के प्रोटोकॉल एवं दिशा -निर्देशों का उचित पालन करते हुए कर्मचारीयों की सिमित संख्या में उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यालय में राजभाषा विभाग व्दारा जारी पोस्टर और सुक्तियों को प्रदर्शित किया गया। श्रीमान शेषराव बगाटे निदेशक(अभि.) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । सहायक अभियंता एवं राजभाषा आधिकारी (प्र.) श्री सुहास वैद्य, श्री.संजय वाघमारे लेखकार,श्री.लक्ष्मीकांत पाथरीकर व.अभि सहा, श्री.धनंजय परदेसी व.अभि सहा, श्री.सहादु ढोंबरे अभि.सहा,श्री.संजय बर्वे अभि.सहा.श्री.चंद्रकान्त कर्णेवार उ.श्रे.लि,श्री.नागनाथ देशमुख तकनि.श्री.उत्तम भुसेवाड अ.श्रे.ली,श्री.सोपान माघाडे अ.श्रे.लि. श्रीमती संगीता पवार,मल्टीटास्क कर्मचारी, आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे। हिन्दी भाषा के महत्व पर श्री लक्ष्मीकान्त पाथरीकर, श्री सहादु ढोंबरे, ने अपने विचार प्रस्तुत किए।श्री.नागनाथ देशमुख ने प्रसार भारती, मुख्य कार्यकारी अधिकरी व्दारा प्राप्त संदेश का वाचन किया।श्री.धनंजय परदेसी ने सुचना और प्रसारण मंत्री, मा. प्रकाश जावड़ेकर जी व्दारा प्राप्त हिन्दी दिवस अपील का वाचन किया।हिन्दी अनुवादक श्री.पीयूष गौतम ने मा. गृह मंत्रीजी व्दारा हिन्दी दिवस पर प्राप्त संदेश का वाचन किया।श्री. सुहास वैद्य सहा.अभि.एवं रा.भा.अधि.(प्र.) ने कार्यालय में हिन्दी में कार्य करने के लिए सभी से अधिक से अधिक प्रयास करने को कहा। अपने अध्यक्षीय संबोधन में निदेशक (अभि.) श्री.शेषराव बगाटे जी ने कहा कि आकाशवाणी परभणी के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिन्दी में सराहनिय कार्य किया है ,वे सभी अभिनंदन के पात्र है,आगे भी सभी अपना कार्यालयीन कार्य हिन्दी में ही करेंगे यह अपेक्षा व्यक्त की । 14 सितम्बर हिन्दी दिवस समारोह का संचालन हिन्दी अनुवादक श्री पीयुष गौतम द्वारा किया गया।
हिन्दी दिवस कार्यक्रम सफल बनाने में सभी ने अथक प्रयास किया ।
प्रेषक :- श्री सुहास वैद्य, सहायक अभियंता/राजभाषा अधिकारी(प्र.)
airpbn544@gmail.com