आकाशवाणी लखनऊ के सेवानिवृत्त कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी को लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार


मुम्बई की एक नामी संस्था ने हर वर्ष दिये जाने वाले अपनी यशस्वी पुरस्कारों की श्रृंखला में आकाशवाणी लखनऊ के सेवानिवृत्त कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी को लेखन में सक्रियता बनाये रखने के लिए इस वर्ष का लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया है।

इस बात की जानकारी श्री त्रिपाठी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में शेयर करते हुए लिखा है कि" यशस्वी , जैसा कि नाम से ही पता चलता है, एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ अनंत काल के लिए प्रसिद्धि पाना है। इसका आम तौर पर मतलब होता है विजयी, शानदार, प्रसिद्ध या सफल होना।यशस्वी पुरस्कार वास्तव में आम व्यक्तियों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए इसके अर्थ का सार बताता है।सम्मान पाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले आम सेवारत या सेवानिवृत्त लोगों की 'नेवर से डाई डाइ' भावना का सम्मान करने के लिए, उनको राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा / उपलब्धि का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए यह पुरस्कार योजना लॉन्च की गई है। यह अ.भा.स्तर का अपनी तरह का पहला पुरस्कार है जो वेतनभोगी कर्मचारियों, पूर्व कर्मचारियों और टीमों पर केंद्रित है।

गत 24जनवरी को मुम्बई में सम्पन्न एक रंगारंग समारोह में इसे प्रदान किया गया है।मैं किन्हीं कारणवश इस समारोह में स्वयं उपस्थित नहीं हो सका तो संस्था ने इसे विशेष संदेश वाहक से आज मेरे पास भिजवाया है।
यह सम्मान परमात्मा की कृपा, आप सभी के प्रोत्साहन और प्रेरणा से प्राप्त हुआ है जिसके लिए मैं सभी का हृदय से नत-शिख आभारी हूं।परमात्मा की कृपा इसी तरह बनी रही और स्वस्थ रहा तो लेखन में निरन्तर सक्रियता बनी रहेगी।"

प्रसार भारती परिवार अपने साथी और ब्लाग लेखक श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य में अभी कुछ और महत्वपूर्ण करते रहने के लिए अपनी शुभकामनाएं दे रहा है।


रिपोर्ट- श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी की फेसबुक वाल से।


Subscribe to receive free email updates: