???????? ???????? ????? ??? ???????? ??????


नजीबाबाद (बिजनौर)। आकाशवाणी नजीबाबाद परिसर में महिलाओं की स्थिति दशा और दिशा विषय से संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें बदलते वातावरण में महिलाओं के जीवन स्तर में आ रहे बदलाव पर वक्ताओं ने संतोष व्यक्त किया।
आकाशवाणी नजीबाबाद के डीडीई राजेश कुमार की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी में महिलाओं की मौजूदा स्थिति पर चिंतन और मनन किया गया। मुख्य वक्ता कार्यक्रम प्रमुख मंदीप कौर चड्ढा ने कहा कि महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपने को मील का पत्थर साबित किया है। नौकरीपेशा महिलाओं ने पारिवारिक सामंजस्य को भी बखूबी निभाया है। कार्यक्रम अधिशासी मंजुला नेगी के संचालन में आयोजित संगोष्ठी में डीडीई ने नारी शक्ति की चर्चा करते हुए महिलाओं के अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक होने पर संतोष व्यक्त किया। मंजुला नेगी ने बेटियों को शिक्षित और संस्कारित बनाने के प्रति समाज की जागरूकता की चर्चा की। डीडीई राजेश कुमार और कार्यक्रम प्रमुख मंदीप कौर ने आकाशवाणी परिवार की ओर से शहाना परवीन, अरुणा त्रिपाठी, फिरोजा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। संगोष्ठी में सतीश कुमार, नवीन जोशी, बलराम सिंह, सनव्वर अली खां, मांगेराम, शहाना ने भी संबोधित किया। अभय विश्नोई, इंद्रा शर्मा, आशा सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।

स्रोत और श्रेय :- http://ift.tt/2FGPjfB
द्वारा अग्रेषित :- श्री. जावेंद्र कुमार ध्रुव

Subscribe to receive free email updates: