Temperature Soars at over 36°C as Summers Hit Ahmedabad Early: Weather Change Begins Taking a Toll on People’s Health - इस बार गर्मी ने अहमदाबाद को जल्दी गिरफ्त में ले लिया है, तापमान 36°C के पार पहुंचा: लोगोँ की सेहत पर भी पडने लगा है असर

·         Temperature peaks at 36°C in the first two weeks of March this year, with weather expected to become hotter by the end of the month.
·         Infectious and vector borne diseases are resurfacing with more cases being recorded.
·         Doctors warn against a repeat of previous years trends of escalating dengue and viral diseases, emphasizes on enforcing measures timely to prevent outbreak.
Ahmedabad, 26th March 2018This year’s spring is feeling hotter in Ahmedabad, as temperature in the city crossed 36°C in the first two weeks, with only 40% humidity. The day temperature recorded is 5 degrees above normal. The nights are still slightly cooler, with the temperatures hovering around 19°C and is expected to peak towards the end of the month.
While many factors might be contributing to the advent of early summers, the difference in temperatures between nighttime and day and the uncommon spring heat have already begun affecting health of people.
“People haven’t yet been expecting summers, whereas it has arrived. The approximate 20 degree difference between nighttime and daytime temperatures is significant and affecting people’s health. While people are venturing out during the hot day without any handy winter wear, by the time they return home, the weather becomes much cooler, chilly, and windy, making them vulnerable to cold and flu. This is the ideal time for micro-organisms to breed, and a host of viral and bacterial diseases are affecting people. Mosquitoes have made a re-entry in to daily lives. While at the peak of summers in May and June, their activity decreases, warmer temperatures in March means more people are at risk of vector borne diseases such as dengue and chikungunya. In recent years, we have seen national level outbreaks of these diseases and we should be ready to prevent a repeat of last years” said Dr. Wasim Sachora, Internal Medicine, Columbia Asia Hospital, Ahmedabad.
The month of March in Ahmedabad sees mercury touching the 30 degree mark; however, the city is recording above normal temperatures regularly. While weather predictions do not foresee any major distraction in the weather pattern, apart from a few odd showers, the month is expected to grow hotter and would be peaking around 40°C by the end of March.
This has already triggered a spike in the cases of viral fever and other infections, with doctors reporting more patients than usual.
“The cases of viral fever, flu, and various other infections have already increased, with children being most vulnerable and affected. Getting infected by various strains of pathogens while playing with other kids in the open, they bring the disease home, affecting other siblings and the entire family. We have seen a hike in the number of viral fever patients recently. It is important that people do take important measures to prevent them for the disease by avoiding close contact with ill people, maintaining cleanliness and hygiene, monitoring your child’s activities, and so on.”
Another problem that people face with approaching summers is not keeping them hydrated enough. People tend to form a habit of drinking less water during winters, which continues with the initial summer months. It is important that the bodies are kept hydrated by increasing our fluid intake, including juice, traditional lemonades, and water.

·         मार्च के पहले द हफ्तोँ में ही तापमान 36°के पार पहुंच चुका हैऐसे में महीने के अंत तक गर्मी और बढने के आसार हैं।
·         मौसमी बदलाव के चलते संक्रामक और पानी की वजह से होने वाली बीमारियोँ के मामले बढने लगे हैं।
·         पिछले साल की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए डॉक्टर से रहे हैं और डेंगू व अन्य वायरल संक्रमण से बचाव की चेतावनीवक्त रहते करने होंगे इनके नियंत्रण के उपाय। 
अहमदाबाद, 26 मार्च 2018: इस साल अहमदाबाद में गर्मी अधिक पडने की सम्भावना हैक्योंकि मार्च महीने के पहले दो हफ्ते में ही तापमान36°के ऊपर पहुंच चुका हैजबकि हवा में नमी का स्तर 40% से कम है। दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री ऊपर चल रहा है। रात का तापमान अभी थोडा कम है। फिलहाल रात में तापमान 19°Cके आस-पास दर्ज हो रहा है जो इस माह के अंत तक बढने के आसार हैं।
गर्मियोँ के जल्द आगमन के लिए कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। रात और दिन के तापमान में बडा अंतरऔर वसंत ऋतु में इस तरह की असामान्य गर्मी का असर लोगोँ की सेहत पर दिखने लगा है।
कोलम्बिया एशिया हॉस्पिटलअहमदाबाद के इंटर्नल मेडिसिन विभाग के डॉ. वसीम सचोरा कहते हैंलोगोँ ने अभी गर्मी के आगमन की उम्मीद नहीं की थी। दिन और रात के तापमान में करीब 20 डिग्री का अंतर लोगोँ की सेहत के लिए अच्छा संकेत नहीं है। चूंकि दिन में गर्मी है ऐसे में लोग बिना गर्म कपडोँ के बाहर जाते हैंलेकिन शाम को वापस आते समय ठंड बढ जाती है और ठंडी हवाएँ उन्हेँ कोल्ड और फ्लू की चपेट में लाने की वजह बन जाती हैं। माइक्रो‌-ऑर्गेनिजम के पनपने के लिए यह बेहतरीन समय होता हैऔर ऐसे में वायरल और बैक्टीरियल बीमारियाँ तेजी से फैलती हैं। हमारी दिनचर्या में मच्छरोँ ने भी फिरसे प्रवेश कर लिया है। मई-जून में जब गर्मियाँ अपने चरम पर होंगी तब इनकी सक्रियता कम होगी। लेकिन मार्च के महीने में इतनी अधिक गर्मी का मतलब है कि लोगोँ की सेहत पर वेक्टर बोर्न बीमारियोँ जैसे कि डेंगू और चिकुनगुनिया का खतरा भी मंडरा रहा है।हाल के वर्षोँ में,हमने इन बीमारियोँ का राष्ट्रीय स्तर पर असर देखा है। ऐसे में पिछ्ले वर्ष की स्थिति दोबारा न हो इसके लिए वक्त पर बचाव के उपायोँ को गम्भीरता से लेना होगा।“
आमतौर पर मार्च के महीने में अहमदाबाद का तापमान 30 डिग्री तक पहुंचता हैमगर इस साल तापमान अभी से सामान्य से अधिक दर्ज हो रहा है। चूंकि मौसमी पूर्वानुमानोँ के अनुसार आने वाले दिनोँ में मौसम की स्थिति में कोई खास बदलाव नजर नहीं आ रहा हैसिर्फ कुछ बूंदाबांदी हो सकती हैऐसे में मार्च के अंत तक यहाँ पारा 40°Cतक पहुंच सकता है।
गर्मी अधिक होने से वायरल फीवर और अन्य संक्रमण के मामले तेजी से बढ रहे हैं। डॉक्टरोँ के पास सामान्य की तुलना में अधिक मरीज पहुंच रहे हैं।
वायरल फीवरफ्लू और अन्य संक्रमण के मामले पहले ही बढ चुके हैंऔर बच्चोँ पर इसका सबसे अधिक असर हो सकता है। बच्चे खुले में अन्य बच्चोँ के साथ खेलते हैंऐसे में उन्हेँ कई तरह के पैथोजीन की चपेट में आने की आशंका रहती हैवे अपने साथ बीमारियोँ को घर लेकर आते हैं और अपने भाई-बहनोँ और परिवार के अन्य सदस्योँ को भी प्रभावित करते हैं। हाल के दिनोँ में हमने वायरल फीवर व अन्य संक्रमण के मरीजोँ की संख्या में काफी बढोत्तरी देखी है।ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि लोग बीमारियोँ से बचाव के उपायोँ को गम्भीरता से लेँ। इसके लिए बीमार लोगोँ के बेहद करीब न जाएँसाफ-सफाई का ध्यान रखेँअपने बच्चोँ के क्रियाकलापोँ पर नजर रखेँ“ डॉ. वसीम।
गर्मियाँ आने के साथ एक अन्य समस्या जो सामने आती हैवह है लोगोँ का भरपूर पानी न पीना। सर्दियोँ में लोगोँ को पानी कम पीने की आदत हो जाती हैजो कि गर्मियोँ के शुरुआती दिनोँ तक जारी रहती है। जबकि इन दिनोँ भरपूर तरल पदार्थ लेकर शरीर में नमी बरकरार रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए जूसपरम्परागत नीम्बू पानी और सादा पानी भी ले सकते हैं।

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :