????????, ??????? ??? ??? ?? ?????? ???????


केन्द्र का नाम : आकाशवाणी, बीकानेर
कमीशन की तारीख : 28 अप्रेल, 1963
अभियान्त्रिकी प्रमुख का नाम : एस. के. मीना, उपनिदेशक (अभियान्त्रिकी)
कार्यक्रम प्रमुख का नाम : श्री पुखराज मीना, कार्यक्रम अधिशाषी
केन्द्र पर निर्मित सर्वोत्तम कार्यक्रमों का विवरण:-

(अ) स्टेट हुक-अप पर प्रसारित स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यक्रम जिसमें विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों से भेंटवार्ताएँ प्रसारित की जाती थीं। टीम सदस्य: श्री श्याम पँवार, कार्यक्रम अधिशाषी और सुश्री मन्दाकिनी जोशी, उद्घोषक।
(ब) स्टेट हुक-अप पर प्रसारित कार्यक्रम "सतरंग": इस कार्यक्रम में समसामयिक विषयों पर चर्चा के साथ केन्द्र के आर्काइव्ज में उपलब्ध पुरानी वार्ता, भेंटवार्ता, कविता आदि का प्रसारण किया जाता था। टीम सदस्य: श्री श्याम पँवार, कार्यक्रम अधिशाषी और सुश्री मन्दाकिनी जोशी, उद्घोषक
(स) स्टेट हुक-अप पर प्रसारित हास्य कार्यक्रम "ठहाका":यह कार्यक्रम पूरे राजस्थान प्रदेश में बहुत लोकप्रिय है और श्रोताओं की प्रतिक्रियाएँ नियमित रूप से प्राप्त होती हैं। हास्य-व्यंग्य से भरपूर इस कार्यक्रम की टीम के सदस्य हैं: श्री पुखराज मीना, कार्यक्रम अधिशाषी, श्री प्रमोद शर्मा, उद्घोषक व सुश्री मन्दाकिनी जोशी, उद्घोषक
(द) स्टेट हुक-अप पर प्रसारित प्रायोजित कार्यक्रम "धीणे री बातां": इस प्रायोजित कार्यक्रम में पशुओं के पालन-पोषण, उनके रख-रखाव, पशुओं की बीमारियों एवं उनके इलाज इत्यादि के बारे में जानकारी विषय-विशेषज्ञों द्वारा दी जाती है। टीम संयोजक: श्री पुखराज मीना, कार्यक्रम अधिशाषी, प्रस्तुतकर्ता श्री महेश्वरनारायण शर्मा, कार्यक्रम अधिशाषी

केन्द्र की तकनीकी टीम ने सामूहिक प्रयासों से काम करते हुए कई नये आयाम स्थापित किये हैं, जबकि उपनिदेशक (अभियान्त्रिकी) के अलावा अन्य कोई सहायक अधिकारी जैसे सहायक निदेशक (अभि.) या सहायक अभियन्ता इस केन्द्र पर उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा अधीनस्थ कर्मचारियों की संख्या भी स्वीकृत पदों की तुलना में बहुत कम है। इतना होने पर भी हमने टीम भावना से काम करते हुए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं जिनमें कुछ प्रमुख कार्य निम्न प्रकार हैंः-
(अ) केन्द्र के स्टूडियो-कम-आॅफिस परिसर में संस्थापित 100 मीटर एफएम टावर का ऊपरी हिस्सा (72 मीटर की ऊँचाई पर) एक भयानक तूफान में क्षतिग्रस्त हो गया था और इसके गिर जाने की पूरी आशंका थी। केन्द्र ने समय पर कदम उठाते हुए इस टावर की मरम्मत काम मैसर्स इलेक्ट्रोनिक्स काॅर्पोरेशन आॅफ इण्डिया, हैदराबाद के माध्यम से करवाया और टावर को गिरने से बचाने के साथ-साथ इससे होने वाली जन-धन की हानि को भी टाल दिया। सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि टावर की मरम्मत की इस प्रक्रिया के दौरान प्रसारण सेवा को बाधित नहीं होने दिया गया। इस टावर के माध्यम से प्रसारित होने वाली आकाशवाणी की एफएम सेवा तथा प्राइवेट ब्राॅडकास्टर की प्रसारण सेवा को निर्बाध रूप से संचालित किया गया। समस्त प्रसारण तन्त्र में ऐसा अनूठा उदाहरण सम्भवतया देखने को नहीं मिलेगा।
(आ) महानिदेशालय, आकाशवाणी के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के रूप में "नेतिया" साॅफ्टवेयर को पूरे भारत के 48 आकाशवाणी केन्द्रों पर संस्थापित करवाया गया है जिनमें आकाशवाणी बीकानेर भी शामिल है। हमें यह अवगत कराते हुए प्रसन्नता और गर्व की अनुभूति हो रही है कि हमारे केन्द्र की समस्त प्रसारण गतिविधियाँ बिना किसी अन्य वैकल्पिक साॅफ्टवेयर की उपलब्धता के सिर्फ "नेतिया" साॅफ्टवेयर के जरिये ही निर्बाध रूप से संचालित हो रही है। 
(इ) किसी भी प्रकार के अतिरिक्त स्टाफ एवं अतिरिक्त फण्ड की उपलब्धता के बिना ही, आकाशवाणी का बीकानेर केन्द्र श्रोताओं की माँग को पूरा करते हुए अपने एफएम ट्रांसमीटर से सुबह 0600 बजे से रात्रि 2300 बजे तक बिना ब्रेक के विविध भारती सेवा का प्रसारण कर रहा है। 
(ई) आकाशवाणी बीकानेर केन्द्र पर नव-संस्थापित एयरकण्डीशन्ड प्लान्ट्स में आर-407 गैस का इस्तेमाल किया जाता है जो कि इको-फ्रेन्डली होने के साथ-साथ कूलिंग भी बहुत अच्छी मात्रा में देने में सहायक है।
(उ) केन्द्र सरकार की नीतियों के अनुरूप समस्त सरकारी कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए केन्द्र के तकनीकी अनुभाग में समस्त खरीद-फरोख्त के टेन्डर वेबसाइट पर अपलोड करवाये जाते हैं। इसके अलावा अभी हाल ही में जारी किये गये दिशा-निर्देशों की अनुपालना में आकाशवाणी बीकानेर केन्द्र अनुपयुक्त/अनुपयोगी/डिफेक्टिव/जंक इत्यादि सामग्री का डिस्पोजल ई-आॅक्शन के जरिए करने की प्रक्रिया अपना रहा है जिसके लिए भारत सरकार के एक उपक्रम एम.एस.टी.सी. के साथ एग्रीमेन्ट किया जा रहा है।
(ऊ) तकनीकी अनुभाग के सदस्यों की टीम भावना का ही परिणाम है कि केन्द्र के 20 किलोवाट डीआरएम ट्रांसमीटर और 10 किलोवाट एफएम ट्रांसमीटर सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं और आज तक कोई भी इक्विपमेन्ट फेल्योर की घटना नहीं हुई है।

केन्द्र के प्रशासनिक अनुभाग में भी स्टाफ की अत्यधिक कमी होने के बावजूद समस्त प्रकार के लेखा, प्रशासनिक एवं भण्डार सम्बन्धी कार्य समयबद्ध तरीके से संचालित हो रहे हैं और नवीनतम टेक्नोलोजी के जरिये होते हैं। कुछ महत्वपूर्ण उल्लेखनीय कार्य निम्नप्रकार हैं:-
(अ) दिनांक 01.04.2016 से आकाशवाणी बीकानेर केन्द्र के समस्त प्रकार के भुगतान सम्बन्धित व्यक्ति/फर्म के बैंक खाते में सीधे ही आॅनलाइन जमा किये जा रहे हैं जिसमें टाॅकर्स, आर्टिस्ट, कम्पीयर्स के भुगतान भी शामिल हैं।
(आ) प्रसार भारती के निर्देशों की अनुपालना में बीकानेर केन्द्र के दो बैंक खातों को सीएलटीडी स्वरूप में परिवर्तित कराया गया जिसके परिणामस्वरूप उक्त खातों में जमा राशि पर कुल रूपये 18 लाख का ब्याज के रूप में राजस्व अर्जित किया गया। 

पूरे देश में चल रहे "स्वच्छ भारत अभियान" के अन्तर्गत बीकानेर केन्द्र पर समय समय पर स्वच्छता अभियान नियमित रूप से चलाया जाता रहा है। केन्द्र के स्टूडियो भवन के परिसर में उपलब्ध जमीन पर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया जिसमें सभी अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए। वृक्षारोपण के दौरान लगाये गये पेड़-पौधों की समुचित देखभाल होती है और सभी पेड़-पौधे फल-फूल रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह बहुत उल्लेखनीय कार्य है। 

द्वारा सहयोग :- श्री. एस. के. मीणा, उप निदेशक आकाशवाणी बीकानेर,bikaner@air.org.in 

Subscribe to receive free email updates: