11 दिसम्बर 2017 को आकाशवाणी अजमेर का 63 वा स्थापना दिवस मनाया गया । इस उपलक्ष में केंद्र पर डिजिटल बैंकिंग विषय पर एक हिंदी कार्यशाला का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता उप महानिदेशक श्री कमलेश कुमार माथुर द्वारा की गई । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बड़ोदा राजस्थान ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक श्री नीरज भटनागर व एस.बी.आई. इन-टच के ब्रांच मैनेजर श्री मनीष सोरेला थे ।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व् दीप प्रजावल्लन से की गई । इसके बाद श्री मनीष सोरेला द्वारा एस. बी.आई. द्वारा डिजिटल बैंकिंग के विभिन्न एप्प की जानकारी दी गई व् बताया कि एस.बी.आई. इन-टच ब्रांच पूर्णतयः डिजिटल ब्रांच है जोकि पेपरलेस तकनीक पर कार्य करती है । उन्होंने बताया कि इस ब्रांच द्वारा नया एटीएम कार्ड भी तुरंत बना कर दिया जाता है ।
श्री नीरज भटनागर द्वारा डिजिटल ट्रांसक्शन करते समय जरुरी सावधानियों के बारे में बताया व् कहा कि किसी भी हालात में अपना ओटीपी, पासवर्ड, आधार नम्बर किसी को भी नहीं बताए । साथ ही उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही अटल पेंशन योजना व् अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी ।अंत में श्री कमलेश कुमार माथुर ने सभी को धन्यवाद् ज्ञापित किया ।कार्यक्रम का सञ्चालन राजभाषा सचिव श्री प्रदीप कुमार ने किया ।
प्रसार भारती परिवार की ओर से आकाशवाणी अजमेर के सभी अधिकारी/कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाऍ।
Source : Pradeep Kumar