आकाशवाणी लखनऊ के वरिष्ठ संगीत संयोजक उस्ताद युगांतर सिंदूर को उ.प्र.सरकार का बेगम अख़्तर सम्मान पुरस्कार ।

आकाशवाणी लखनऊ के वरिष्ठ संगीत संयोजक और टाप ग्रेड के गज़ल गायक उस्ताद युगांतर सिंदूर को वर्ष 2018-19के लिए उ.प्र.सरकार का प्रतिष्ठित बेगम अख़्तर सम्मान पुरस्कार दिये जाने की घोषणा हुई है।शास्त्रीय और उप शास्त्रीय संगीत की विधा में चालीस वर्ष आयु से अधिक वाले कलाकार को मुख्यमंत्री अपने हाथों सम्मानित करते हैं।प्रख्यात गीतकार प्रोफेसर रामस्वरूप सिंदूर के पुत्र उस्ताद युगांतर रामपुर सहसवान घराने से ताल्लुक रखने वाले विख्यात कलाकार हैं और अब तक उ.प्र.संगीत नाटक अकादमी अवार्ड(2002),राज्यपाल द्वारा स्वर सौरभ सम्मान(2002),बज़्म ए आदाब,साउथ अफ्रीका के एवार्ड(2003),संगीत मणि एवार्ड, कला मणि एवार्ड, नूर ए गज़ल आदि एवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं।देश विदेश में इनकी अनेक मंच प्रस्तुतियां हो चुकी हैं।इनके साथ ही कानपुर के वरिष्ठ गायक और आकाशवाणी लखनऊ के ए ग्रेड के गजल गायक वरिष्ठ कलाकार उस्ताद अफजाल हुसैन निजामी भी इस पुरस्कार के लिए चुने गये हैं।इस पुरस्कार में दोनों कलाकारों को पांच पांच लाख की धनराशि भी प्रदान की जायेगी।

प्रसार भारती परिवार उस्ताद युगांतर सिंदूर को इस पुरस्कार के लिए हार्दिक बधाई दे रहा है।

ब्लॉग रिपोर्टर : - श्री. प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।

Subscribe to receive free email updates: