आकाशवाणी के ग्वालियर केंद्र पर 74 वां स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम सादगी के साथ संपन्न हुआ। कोरोना संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए केंद्राध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रमुख श्री सोहन सिंह और अभियांत्रिकी प्रमुख श्री अरुण पांडेय ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर लेखा प्रमुख श्री टी एन शर्मा एवं कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर कोरोना काल के दौरान कार्यालयीन कार्य निष्पादन में सत्य निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ उत्कृष्ट योगदान देने के लिए कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया। मुश्किल परिस्थितियों में 24×7 परिवहन सेवा में तत्पर रहने के लिए श्री दिलीप कोरकू को, लेखा विभाग में निरंतर कार्य करते हुए डिजिटाइज़ेशन का महत्वपूर्ण काम करने के लिए श्री राजेश उधवानी को, ट्रांसमीटर के रखरखाव और निरंतर संचालन में अभूतपूर्व कार्य करने के लिए वरिष्ठ तकनीशियन श्री लव श्रीवास्तव, श्री प्रेम सिंह और श्री अनिल शर्मा को, स्टूडियो के रखरखाव एवं तकनीकी दक्षता के साथ प्रसारण को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अभियांत्रिकी सहायक श्री अरुण खरेंटिया को और कार्यक्रम अनुभाग में प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रमों में नवाचार और सोशल मीडिया पर केंद्र की निरंतर उपस्थिति के लिए वरिष्ठ उद्घोषक तूलिका शर्मा को पुरस्कृत किया गया। सभी पुरस्कृत अधिकारी-कर्मचारियों को स्मृति-चिह्न प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। पुरस्कार वितरण के इस कार्यक्रम का संचालन नेहा खरे ने किया ।
द्वारा योगदान :-नेहा खरे , अभियांत्रिकी सहायक, आकाशवाणी ग्वालियर ।