पूर्व समाचार वाचिका श्रीमती निर्मला कुमारी ने शेयर किये पुराने संस्मरण


एक कहावत है ओल्ड इज़ गोल्ड ।बीते हुए स्वर्णिम दिन हालांकि वापस नहीं आया करते हैं लेकिन उनकी सचित्र यादें मन को बेहद सुकून दिया करती हैं।दूरदर्शन लखनऊ की नामचीन समाचार वाचिका रह चुकी श्रीमती निर्मला कुमारी ने आज ऐसे ही एक लमहे को शिद्दत से याद करते हुए बताया.... 
" आप सबको याद होगा कि देश में पहले सिर्फ़ दिल्ली और बंबई में ही मुख्य दूरदर्शन केंद्र थे । उसके बाद कलकत्ता, मद्रास और लखनऊ में दूरदर्शन के केन्द्र खुले । फिर एक समय ऐसा आया जब सही प्रसारण के लिए हर दिन प्रदेश में एक LPT यानी Low power transmitter खुलने लगा और उनको मुख्य केंद्र से जोड़ा जाने लगा । VIPs द्वारा बड़े बड़े रंगारंग कार्यक्रमों के बीच उस LPT का उद्घाटन हुआ करता था। भागदौड़, उत्साह, कलाकारों का साथ,शरारतें, thrill और अजीबोग़रीब fun.... ऐसे में मुझे भी कानपुर, इटावा, सुल्तानपुर, बलिया और इलाहाबाद में कार्यक्रम संचालन का मौक़ा मिला ।"उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि " ...ये यादगार तस्वीर सुल्तानपुर LPT के उद्घाटन समारोह की है... जिसमें मेरी बाईं तरफ़ सोफ़े पर आप देख सकते हैं सर्वश्री एच. के. एल. भगत (सूचना व प्रसारण मंत्री), राजीव गांधी जी (जो उस समय MP थे ), उनके पीछे खड़े प्रमोद तिवारी जी को..."


स्त्रोत-श्रीमती निर्मला कुमारी की फेसबुक वाल।
रिपोर्ट-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।

Subscribe to receive free email updates: