आकाशवाणी नई दिल्ली में पदस्थ सहायक निदेशक श्री जैनेन्द्र सिंह ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में आकाशवाणी से प्रसारित हो रहे अति लोकप्रिय कार्यक्रम " मन की बात" से जुड़े अपने संस्मरण साझा किये हैं।
उन्होंने लिखा है;
" आकाशवाणी के साथ लगभग सभी 30 वर्षों का सफ़र रहा है । इस दौरान हज़ारों कार्यक्रम बनाये हैं और प्रस्तुत किये । इस प्रसारण यात्रा में सन् 2014 एक महत्वपूर्ण पड़ाव तब बना जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' पर आधारित मासिक श्रृंखला की शुरुआत हुई , और उन्हीं की इच्छानुसार 'मन की बात' पर आधारित 'Post Box No111' की भी शुरुआत हुई , जिसके निर्माण और प्रस्तुति का दायित्व मुझे सौपा गया। दरअसल इसे दायित्व की बजाय सम्मान कहना ज़्यादा उचित होगा । इस श्रृंखला के अन्तर्गत बीते 6 वर्षों में अब तक इस कार्यक्रम के 150 से भी अधिक एपिसोड आकाशवाणी के FM Rainbow और अन्य राष्ट्रीय नेटवर्क पर प्रसारित हो चुके हैं इस श्रृंखला ने बौद्धिक और भावनात्मक स्तर पर बहुत कुछ दिया है .....एक- एक एपिसोड की अलग-अलग दास्तानें हैं... कहानियां हैं... यादें हैं ।.....इस कार्यक्रम का लगभग सभी एपिसोड लम्बे समय तक स्मृतियों में रहने वाला है । "
प्रसार भारती परिवार ब्लॉग अपने साथी श्री जैनेन्द्र सिंह को बधाई और आगे के लिए शुभकामनाएं दे रहा है।