Inspirational:श्री. ओमप्रकाश चौरसिया जी, अभियांत्रिकी सहायक के महान सामाजिक कार्य को सलाम


श्री. ओमप्रकाश चौरसिया जी दूरदर्शन रिले सेंटर पौड़ी उत्तराखंड यहां अभियांत्रिकी सहायक के पद पर कार्यरत है। उन्होंने अपनी दिवंगत पत्नी श्रीमती रेणुका की याद में एक स्वयंसेवी संस्था की स्थापना की है। यह संस्था में सामाजिक दायित्व निभाने हेतु श्री. चौरसिया जी खुद अपना अंशदान जमा करके समाज के गरीब तबके के होनहार बच्चोंको शिक्षा प्राप्त करने हेतु आर्थिक मदत करते है। इस नेक काम करने हेतु आम लोगोंमे अपील करते है कि ऐसे किसी विद्यार्थी के बारे में संस्था में अर्जी दाखिल करके अवगत कराएं। फिर संस्था के समिति में शामिल मान्यवर आवश्यकता के अनुसार चयन करेंगे और उस विद्यार्थी के एक साल के स्कूल या कॉलेज की फी की जिम्मेदारी संस्था उठाएगी। 

इस साल के लिए चयन कमिटी के निर्णय के अनुसार निम्न बच्चों का योजना के अंतर्गत साल 2020-2021 के लिए चयन हुआ हैं-
सर्व श्री/सुश्री
1-वैष्णवी गौतम,दामोदर नगर-कानपुर( उत्तर प्रदेश )
2-अभय त्रिवेदी,बर्रा-कानपुर ( उत्तर प्रदेश )
3-तनु सिंह,गौरीगंज-अमेठी ( उत्तर प्रदेश )
4-हिमांशी,रायपुर-देहरादून (उत्तराखंड )
5-अक्षत श्रीवास्तव,कल्याणपुर- लखनऊ(उत्तर प्रदेश )
6-श्वेता,लुकरगंज-प्रयागराज (उत्तर प्रदेश )
7-निष्कर्ष कुमार,जूही-कानपुर ( उत्तर प्रदेश )
8-आयुष कुमार,सुशांत गोल्फ सिटी,लखनऊ(उत्तर प्रदेश )
9-हर्षवर्धन सागर राऊत,आकाशवाणी कॉलोनी-पुणे (महाराष्ट्र )
10-सृष्टि तिवारी,गौरीगंज-अमेठी ( उत्तर प्रदेश )
11-मानवी ढोंडियाल,सुन्दरवाला- देहरादून (उत्तराखंड )

समिति सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करती है एवं इनके माता-पिता का आभार व्यक्त करती है कि समिति को सेवा करने का अवसर प्रदान किया। समिति ऐसे सभी बच्चों के माता-पिता से क्षमा प्रार्थी है जिनके बच्चों का चयन नहीं हो पाया और सभी से विनम्र निवेदन करती है कि अगले वर्ष आप पुन: प्रयास करें। समिति प्रत्येक वर्ष पाँच बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करती थी, इस बार 11बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है
समिति के साथ स्वेच्छा से कोई भी कभी भी जुड़ सकता है।

ओमप्रकाश चौरसिया (कोआर्डिनेटर ), रेनुकापुष्प सेवा समिति,लखनऊ।

प्रसार भारती परिवार श्री. ओमप्रकाश चौरसिया जी के महान सामजिक कार्य को प्रणाम करता है। उन्होंने स्थापित की हुई संस्था के उज्वल भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रदान करता है।

हमारे प्रसार भारती परिवार के कई सदस्य या उनके सगे सम्बन्धी कई तरह के सामाजिक कार्योंसे जुड़े होंगे। यह ब्लॉग ऐसे लोगोंके महान कार्य को लोगोंतक पहुंचनेका दायित्व निभनेका संकल्प करता है। आप से अनुरोध है कि ऐसे किसी व्यक्ति विशेष के बारे में कोई जानकारी ब्लॉग को भेजना चाहते है तो आप जानकारी pbparivar @gmail .com पर भेज सकते है

Subscribe to receive free email updates: