आकाशवाणी हजारीबाग केंद्र का 29वां स्थापना दिवस

 

आकाशवाणी हजारीबाग (झारखण्ड) आज 8 नवम्बर को अपना 29वां स्थापना मनया । आप विदित हों कि आकाशवाणी हजारीबाग केंद्र की स्थापना 8 नवम्बर 1992 को हुई थी । 6 किलोवाट के इस एफ एम केन्द्र के प्रसारण को रेडियो श्रोता 102.1 मेगाहर्ट्ज पर सुन सकते हैं । दिनांक 28 अक्टूबर 2015 को डीआरएम का शुभारंभ हुआ था । 

आकाशवाणी हजारीबाग परिवार : 
कार्यक्रम प्रमुख डॉ. अभ्रों चौधरी जी कार्यक्रम अधिशासी तथा इंजिनियरिंग हेड के रूप में श्री एन.के. सिंह कार्यरत है । इसके अलावा कार्यक्रम अधिशासी के पद पर श्री अमिताभ कुमार व अतुल प्रियदर्शन जी तथा प्रसारण अधिकारी के पद पर अमित सौरभ जी कार्यरत हैं । वही केंद्र में वरिष्ठ उद्घोषक के पद पर श्री मन्मथ मिश्र व राजीव कुमार जी कार्यरत हैं । 

बहरहाल, आज केंद्र के 29वें स्थापना दिवस के अवसर पर  प्रसार भारती व्लॉग परिवार के सदस्यों की ओर से आकाशवाणी हजारीबाग परिवार को हार्दिक बधाई व बहुत शुभकामनाएं । 

द्वारा अग्रेषित  :-  श्री झावेन्द्र कुमार ध्रुव रायपुर

Subscribe to receive free email updates: