दूरदर्शन के सहायक निदेशक श्री आत्म प्रकाश मिश्र का सम्मान ।

लखनऊ विश्वविद्यालय इन दिनों अपनी स्थापना का शताब्दी समारोह मना रहा है।इस अवसर पर विश्वविद्यालय अपने पूर्व छात्रों को भी सम्मानित करने  जा रहा है।

वर्ष  1983 से 1987 तक लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में छात्र रह चुके उ.प्र. के प्रतिष्ठित  यश भारती और अकादमी पुरस्कार प्राप्त दूरदर्शन लखनऊ के सहायक निदेशक श्री आत्म प्रकाश मिश्र ने बताया है कि उन्होंने बी.कॉम. और एम.कॉम. की डिग्री हासिल करते हुए विश्वविद्यालय परिसर में  ज़िंदगी के बेहतरीन पाठ भी पढ़े।उन्होंने वर्ष 1988 में आकाशवाणी ज्वाइन किया परन्तु पढ़ने का मोह त्याग नहीं सके और फिर यहीं से एल .एल .बी . और जर्नलिज़्म की तालीम भी हासिल किया।

उन्होंने टाइम्स आफ इंडिया(लखनऊ)के साथ विश्वविद्यालय के विद्वान  प्रोफेसर्स,  हंसमुख क्लासमेट्स और विश्वविद्यालय की शानदार इमारत के साए तले गुज़रे उस बेमिसाल वक्त की कुछ यादें भी शेयर की हैं जिन्हें टाइम्स ने सचित्र स्थान दिया है।

प्रसार भारती परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं बहुत शुभकामनाएं ।

द्वारा योगदान : -प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।

Subscribe to receive free email updates: