???????? ????????? ???? ?? ?? ???????


स्टेशन के कमीशन की तारीख : दि. 14 अप्रैल, 1991.

कार्यालय प्रमुख एवं अभियांत्रिकी प्रमुख : श्री. राजेश बेलदार, उपनिदेशक (अभि.)

कार्यक्रम प्रमुख : श्री. प्रदीप हलसगीकर, कार्यक्रम निष्पादक.
तकनिकी टीम के सदस्यों के नाम के साथ स्टेशन पर किए गए एक या दो विशेष तकनीकी कार्यों का विवरण :

तकनिकी टीम के सदस्यों के नाम : श्री. मिलींद पारनाईक, वरिष्ठ अभियांत्रिकी सहायक, श्री. अर्जुन बडे, अभियांत्रिकी सहायक, श्री. महेंद्र रोहोकले, अभियांत्रिकी सहायक, श्री. देविदास अवलेलू, वरीष्ठ तकनिशीयन, श्री. संतोष साबळे, तकनिशीयन, श्री. रावसाहेब देशमाने, तकनिशीयन.

विशेष तकनीकी कार्यों का विवरण : विगत वर्ष में शिर्डी में स्थित एल.पी.टी में 100 वॅट एफ.एम. ट्रान्समीटर की स्थापना एवं प्रसारण शुरु किया गया. इस 100 वॅट एफ.एम. ट्रान्समीटर पर श्री साई बाबा की 4 आरतियां तथा भजन और आकाशवाणी अहमदनगर के कार्यक्रम प्रसारीत किये जा रहे हैं । इस 100 वॅट एफ.एम. ट्रान्समीटर की स्थापना में आकाशवाणी पुणे के उपमहानिदेशक (अ) श्री. अशिष भटनागर और अन्य अधिकारी और कर्मचारीयों का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं योगदान रहा ।

योगदान :राजेश बेलदार,उपनिदेशक (अभियांत्रिकी),airanr_anr@bsnl.in



Subscribe to receive free email updates: