???????? ?????? ?? ????????? ??? ?????? ?? ?????? ???? ?? ?????? ??????? ?????????



आकाशवाणी रामपुर के तत्‍वाधान में आज दिनांक २६ अप्रैल २०१७ को राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम तथा (उर्दू) समन्‍वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में राज्‍य स्‍तर पर उर्दू काय्रक्रम प्रसारित करने वाले केन्‍द्रों के कार्यक्रम अधि‍शासी उपस्थित थें। बैठक की अध्‍यक्षता आकाशवाणी रामपुर के केन्‍द्र निदेशक श्री सरवत उस्‍मानी ने की। अपने अध्‍यक्षीय सम्‍बोधन में श्री उस्‍मानी ने उर्दू कार्यक्रम के महत्‍व पर चर्चा करते हुयें इसे और अधि‍क लोकप्रिय बनाने के साथ साथ नयें सरोकारों पर केन्द्रित वि‍षय भी सम्‍मि‍लित किये जाने चाहिए और इसके लिए यह बैठक एक सार्थक प्रयास सिद्व होगी। बैठक में भाग लेने वाले आकाशवाणी लखनऊ के कार्यक्रम अधि‍शासी श्री प्रतुल जोशी ने कहा कि आकाशवाणी के उर्दू प्रोग्राम श्रोताओं के बीच बेहद लोकप्रिय है जिसकी अपनी अहमियत है वर्तमान दौर में रेडियों के सामने जो चुनौतियंा है अच्छे कार्यक्रम तैयार कर उनसे निपटा जा सकता है। 

आकाशवाणी रामपुर की प्रस्‍तुति की सराहना करते हुए उन्‍होने कहा कि हम यहां से प्रेरणा लेते है। किसी भाषा को धर्म से जोडकर नहीं देखा जाना चाहिए। आकाशवाणी इलाहाबाद से आए कार्यक्रम अधि‍शासी डॉ० आनन्‍द प्रकाश श्रीवास्‍तव ने कहा कि परम्‍पराओं को आगे भी बनाए रखना बहुत जरूरी हैा भाषा साहित्‍य हर दौर में प्रासंगिक रहे हैं हमें यह सोचना होगा कि हम समाज को क्‍या दे रहें साथ ही प्रतिबद्वता का विस्‍थापन रोकन भी बेहद जरूरी हैा आकाशवाणी गोरखपुर के कार्यक्रम अधि‍शासी श्री ब़जेन्द्र नारयन ने गोरखपुर में उर्दू कार्यक्रम के पुराने सुनहरें दौर को याद किया और कहा कि समय के साथ साथ कुछ नई समस्‍याएं भी सामने है। फीड बैक के लिए यह बैठक अत्‍यन्‍त उपयोगी सिद्वहोगी जिससे राज्‍य स्‍तर पर समन्वित कार्यक्रमों की रूप रेखातैयार की जा सकेंगी। आकाशवाणी रामपुर की कार्यक्रम अधि‍शासी श्रीमतीमन्‍दीप कौर ने सभी अतिथि‍यों का आगमन के लिए ध्‍न्‍यवाद देते हुए आकाशवाणी रामपुर के उर्दू कार्यक्रम के इतिहास एंव रूप रेखा पर व्‍यापक चर्चा की। कार्यक्रम अधि‍शासी श्री एम०आर० यदुवंशी ने इस अवसर पर सभी का ध्‍न्‍यवाद ज्ञापित करते हुए यह आशा जताई कि इस बैठक से उर्दू कार्यक्रम को तैयार करने में सुवि‍धा होगी और राज्‍य स्‍तर पर रोचक एंव जानकारी से परिपूर्ण कार्यक्रम श्रोताओं के लिए प्रस्‍तुत किये जा सकेंगे।इस अवसर पर डॉ० विनय वमा्र श्री शोभितशर्मा श्री सुधान्‍शु नन्‍दन श्री सुरेन्‍द्र राजेश्‍वरी और असीम सक्‍सेना उपस्थित रहे।

Contributed By:MIRTUNJAY KUMAR SAXENA ,mirtunjayrmp@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: