Retirement of Sh. Sudheer Rakhecha,DD(P) AIR Jaipur



आकाशवाणी जयपुर के उप निदेशक (कार्यक्रम) श्री सुधीर राखेचा आकाशवाणी की 37 वर्षों की सेवा पश्चात 31.10.2017 को सेवा निवृत्त हो गए।इस अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में निदेशक (अभियांत्रिकी) श्री विजय इसरानी ने राजस्थानी साफा बांध राखेचा जी का अभिनंदन किया।विज्ञापन प्रसारण सेवा प्रमुख श्री राकेश जैन ने माल्यार्पण कर राखेचा जी के साथ अपने अनुभवों की चर्चा की।कार्यक्रम अधिशाषी रेशमा खान,सुनील गंजू ने भी अपने उद्गार व्यक्त किये।श्रोता अनुसंधान अधिकारी श्री एस के मीणा ने उनके साथ अपने लंबे कार्य अनुभवों को साझा किया।निदेशक (अभियांत्रिकी) श्री इसरानी जी ने राखेचा जी के साथ अपने अनुभव बताये ओर उनके साथ अपने 3 वर्षों के कार्यकाल को एक स्वर्णिम समय बताया।राखेचा जी ने प्रोडक्शन असिस्टेंट के रूप में 1980 में आकाशवाणी बीकानेर से अपनी सेवा आरम्भ की थी।तत्पश्चात कार्यक्रम अधिशाषी के पद पर ग्वालियर,अम्बिकापुर,रीवा,भोपाल,सूरतगढ़,जोधपुर,नागौर और बाड़मेर केंद्रों पर कार्य किया।सहायक केंद्र निदेशक के रूप में आप जैसलमेर,चित्तोड़गढ़, जोधपुर व जयपुर रहे।अंततः जयपुर केंद्र पर उप निदेशक (कार्यक्रम) के रूप में अपनी सेवा देते हुए सेवा निवृत्त हुए।

आकाशवाणी के अपने लंबे कार्य अनुभवों को याद करते हुए श्री राखेचा जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपका स्नेह मुझे हमेशा याद रहेगा और आप सब भी अपनी दुआओं में मुझे याद रखें।

Prasar Bharati Parivar wishes him a very happy, healthy, peaceful and contended retired life.

Forwarded by :-AKHILESH SHARMA ,akhilesh9967@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: