?? ??? ?? ???? ???????? ????? ?????? ?? ?????....


आकाशवाणी केंद्र हिसार के कार्यक्रम अब दूर तक सुनाई देंगे | प्रसार भारती ने आकाशवाणी हिसार में 10 किलोवाट का नया ट्रांसमीटर स्थापित किया है, जिससे कि केंद्र की पहुंच 100 किलोमीटर से भी अधिक की परिधि में हो जाएगी | इसी के साथ आकाशवाणी हिसार ने विश्व ग्रीष्म काल के लिए कार्यक्रमों का नया चार्ट भी तैयार किया है | कार्यक्रम अधिकारी श्री पवन कुमार जी ने बताया कि अब दोपहर में भी चंडीगढ़ से प्रसारित स्थानीय समाचार इस केंद्र से सुने सुन सकेंगे | इसके अतिरिक्त क्षेत्र के विशेष उपलब्धि प्राप्त व्यक्तियों पर एक नया कार्यक्रम 'हमारे मेहमान' भी आरंभ किया गया है | जिसका प्रसारण महीने के प्रथम रविवार को किया जाएगा | आकाशवाणी हिसार के कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक प्रसारित होते हैं |
साभार : दैनिक जागरण, 31 मार्च 2018
स्रोत और श्रेय :- श्री. जावेंद्र कुमार ध्रुव जी के फेसबुक अकाउंट से

Subscribe to receive free email updates: