आकाशवाणी के पूर्व अपर महानिदेशक(मध्य क्षेत्र-1) श्री गुलाब चंद प्रतिवर्ष वात्सल्य की प्रतिमूर्ति अपनी स्वर्गीया माताजी श्रीमती गुरदी देवी की स्मृति में एक समारोह आयोजित करते हैं।इस वर्ष दि. 19नवंबर को लखनऊ के यू.पी. प्रेस क्लब परिसर में आयोजित होनेवाले समारोह में आकाशवाणी की टाप ग्रेड की लोक गायिका और पिछले चार दशक से ब्रज लोकसंगीत को देश विदेश में फैलाने वाली श्रीमती माधुरी शर्मा(मथुरा) और प्रसिद्ध विदुषी साहित्यकार ,संपादिका डा.आरती स्मित का सम्मान होगा।प्रोफेसर ऊषा सिन्हा की ओर अध्यक्षता में चलने वाले समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व अपर जिला जज श्री अलख नारायण होंगे ।इसके अलावा आकाशवाणी-दूरदर्शन और प्रेस मीडिया के अनेक नामी गिरामी लोग भी शिरकत करेंगे।
बुन्देली लोक कला संगम संस्थान, झांसी की लखनऊ शाखा के बैनर तले यह आयोजन सम्पन्न होगा।श्रीमती लक्ष्मी और श्री गुलाब चंद ने मातृसत्ता की पद प्रतिष्ठा के इस प्रतीकात्मक आयोजन में सभी की सहभागिता को आमंत्रित किया है।ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व के आयोजनों में अरुणाचल के पूर्व राज्यपाल श्री माता प्रसाद,लेखिकाएं क्रमश:डा.वर्षा सिंह(सागर),डा.माधवी सिंह(वाराणसी) ,कामिनी अग्रवाल, डा.शरद सिंह(सागर),मीडिया से डा.राज्यश्री बनर्जी(आगरा) और सुश्री मीनू खरे,(बरेली)और समाजसेविका श्रीमती यशोदा देवी(लखनऊ)आदि भी सम्मानित हो चुकी हैं।आकाशवाणी दूरदर्शन परिवार की इस आयोजन की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं ।
ब्लॉग रिपोर्ट- श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,लखनऊ।मोबाइल नं.9839229128