???????? ???? ??? ????? ??????? ????????? ?? ?????, ???? ???????? ????????? ???????? ?? ?????? ??????



दि. 29 नवम्बर 2018 के दिन आकाशवाणी पुणे के प्रेक्षागृह में विशेष राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। दोपहर ठिक चार बजे इस आयोजन की शुरवात हुई। श्री. साहेबराव सोनवणे, सहायक निदेशक, राजभाषा ने उपस्थित कर्मचारियोंको राजभाषा में काम करनेके आसान तरीकोंसे अवगत कराया। किस तरह से अंग्रेजी शब्दों का हिंदी भाषा में अनुवाद करना है इसकी जानकारी दी। इस के बाद श्री. राजेंद्र घेमुड, लेखापाल, ने छुट्टी यात्रा रियायत, जी.एस.टी, वैद्यकीय दावा तथा अद्यतन आदेशोंके बारे में जानकारी दी। विविध दावोंको कार्यालय को प्रस्तुत करनेकी समय सीमा से सबको अवगत कराया। कुल मिलाकर यह कार्यशाला सभी कर्मचारियों केलिए बहुत उपयुक्त रही। कर्मचारियों ने पूछे सवालों का श्री. घेमुडजी ने विस्तृत जवाब दिया। आयोजन के आखिर में श्री. प्रशांत शिंदे जो नैमित्तिक कर्मचारी के रूप में आकाशवाणी पुणे में कार्यरत है उनके घरमें दि. 28 नवंबर के दिन भीषण आग लगने से जानमाल का काफी नुकसान हुआ, उन्हें आर्थिक मद्त के हेतु आकाशवाणी पुणे के अधिकारी और कर्मचारीयों ने अंशदान जमा किया और आदरणीय श्री. आशीष भटनागरजी, उपमहानिदेशक (अभियांत्रिकी) तथा कार्यालय प्रमुख के हातों श्री. प्रशांत शिंदेजी को सौंप दिया। यह अंशदान जमा करने की श्री. विजय सोनवणेजी ने पहल की। 

Subscribe to receive free email updates: