Obituary - ???????? ?? ?????????? ?????? ???? ???? ?????? ??? ?? ?? ??????? ????


आकाशवाणी के सुप्रसिद्ध समाचार वाचक श्री आशुतोष जैन जी के आकस्मिक निधन के समाचार से मै स्तब्ध हो गया | दीपावली त्योहार के दिन जब मैने उनको वाट्सएप पर शुभकामनाएं दिया तो उनका जवाब शुभकामनाओ के साथ हमे भी मिला | वे संगीत में गहरी रूचि रखते थे और अपने स्वर में गाते हुए गीत फेसबुक पर पोस्ट भी किया करते थे | वे फेसबुक पर आखिरी बार 26 नवम्बर को पोस्ट किए थे | आज सुबह आकाशवाणी से प्रसारित समाचार प्रभात में जब उनके निधन का समाचार सुना तो वाकई काफी दुख हुआ |

आकाशवाणी के समाचार प्रभात से : 
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
आकाशवाणी के वरिष्ठ समाचार वाचक आशुतोष जैन का कल नई दिल्‍ली में निधन हो गया। वे साठ वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से हृदय रोग का उपचार करा रहे थे। इसी वर्ष अप्रैल में वे आकाशवाणी नई दिल्‍ली से सेवानिवृत्‍त हुए थे। उन्‍होंने 1989 में समाचार वाचक के रूप में चंडीगढ़ में ज्‍वाइन किया था। इससे पहले उन्‍होंने कैजुअल अनाउंसर के रूप में भी सेवाएं दीं।

प्रसार भारती परिवार प्रार्थना करता है की ईश्वर उनके आत्मा को शांति दे और उनके शोकाकुल परिवार को इस संकट की घडी को सामना करने की शक्ति प्रदान करे।

द्वारा योगदान :-श्री.झावेन्द्र कुमार ध्रुव, jhavendra.dhruw@gmail.com

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :