डा. माधुरी बड़थ्वाल को मिला नारी शक्ति पुरस्कार 2019 , आकाशवाणी की पहली महिला संगीत निर्देशक भी रही हैं...

महिला दिवस के अवसर पर अलग-अलग तरह के उल्लेखनीय कार्य करने वाली देश की 40 से अधिक महिलाओं को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नारी शक्ति पुरस्कार से नवाजा। इन महिलाओं में उत्तराखंड की लोकगाथाओं पर शोध संस्थान कहे जाने वाली और आकाशवाणी की पहली महिला संगीत निर्देशक डॉ. माधुरी बड़थ्वाल को भी इस पुरस्कार से नवाजा गया । आकाशवाणी में 32 साल सेवा देने के बाद डॉ. माधुरी बड़थ्वाल ने अपनी लोक संस्कृति और लोकगीतों को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने का काम कर रही हैं।बता दें कि 19 मार्च 1953 को जन्मी डॉ. माधुरी बड़थ्वाल को यूं तो संगीत विरासत में मिला। उनके पिता गायक एवं सितारवादक पिता चंद्रमणि उनियाल ही अपनी बेटी के प्रारंभिक गुरू बने। हालांकि बाद में डॉक्टर माधुरी ने प्रयाग संगीत समिति से विधिवत संगीत की शिक्षा ली। महज ढाई साल की आयु में लोकसंगीत के प्रति उनका लगाव ऐसा हुआ कि उन्होंने इसी में अपना पूरा जीवन लगा दिया । वह पिछले 5 दशकों से लोकगीतों के संरक्षण और संवर्धन मे शिद्दत से जुटी हुईं है। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में घूम घूमकर लोककला और विधाओं के संरक्षण में अपनी अहम भूमिका निभाई। इतना ही नहीं उन्होंने कई प्रतिभाशाली कलाकारों को लोकसंगीत का प्रशिक्षण भी दिया।

वह भारत की पहली ऐसी महिला बनीं , जिन्होंने आकाशवाणी में बतौर पहली महिला म्यूजिक कंपोजर का खिताब हासिल किया।

द्वारा योगदान :- झावेन्द्र कुमार ध्रुव

Subscribe to receive free email updates: