श्री. राजेश प्रजापति की आल इंडिया मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में उपलब्धी


श्री.  राजेश प्रजापति जिनकी  वर्तमान पोस्टिंग दूरदर्शन रिले केंद्र चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) है।   दिनांक 27-09-2018 से 30-09-2018 तक जम्मू में हुई आल इंडिया मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजेश प्रजापति एवं चांद चावत 85+ एज ग्रुप, एवं मिक्स डबल्स में राजेश प्रजापति & अर्चना कस्तूरिया 85+ एजे ग्रुप में एंट्री ली थी । ऐज ग्रुप का निर्धारण दोनों प्लेयर्स की टोटल ऐज को आधार मान कर किया जाता है। पुरुष युगल 85+ में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजेश प्रजापति एवं चांद ने *राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए ब्रोंज मैडल के साथ प्राइज मनी का ईनाम प्राप्त किया । साथ ही राजेश प्रजापति & अर्चना कस्तूरिया ने मिक्स डबल्स में टॉप 8 में स्थान प्राप्त करते हुए चितौड़गढ़ का नाम रोशन किया है। ज़िला क्लब द्वारा एक सादे समारोह के उपरांत टीम को जम्मू के लिए रवाना किया था। इस टूर्नामेंट में तीसरे स्थान तक का सफर तय करते हुए उत्तराखंड,पंजाब, जम्मू & काश्मीर आदि को हराते हुए यह मंज़िल प्राप्त की है। राजेश प्रजापति ने  इससे पहले भी राष्ट्रिय प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। टीम के बाकी सदस्यों ए. एल. मीणा, जगदीश दशोरा, गोविन्द सिंह राव ,राजीव शर्मा, अर्चना कस्तूरिया, विभा बंसल आदि ने भी शानदार प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता जम्मू मास्टर्स बैडमिंटन क्लब द्वारा ऑर्गनाइज की गई थी । समापन समारोह में जम्मू के आई जी पी दानिश राणा, डॉ. एम कुमार ए सी ओ माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, फॉर्मर आई जी पी बलवीर सिंह, एस एस पी मिर्ज़ा सुल्तान, डीएसपी बसंती मेडम आदि ने विजेताओं को ट्रॉफी एवं जीती हुई राशि के चेक प्रदान किए । जम्मू मास्टर्स बैडमिंटन क्लब द्वारा टूर्नामेंट में प्लेयर्स के लिए बहूत ही शानदार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। 

द्वारा योगदान :- श्री. राजेश प्रजापति




Subscribe to receive free email updates: