आकाशवाणी मथुरा में 12-04-2019 को डाॅ. आम्बेडकर की जयंती पर 'भीमराव आम्बेडकर एवं उनके सपनों का भारत' विषयक संगोष्ठी का आयोजन । संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव आम्बेडकर की 208वीं जयंती के अवसर पर आकाशवाणी पर कल (आज) एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके प्रतिभागी हैं - शिक्षाविद् डाॅ. जे़ड हसन, किशोरी रमण काॅलेज की हिन्दी विभागाध्यक्ष डाॅ. शशि किरण, एडवोकेट चन्द्रभान आजाद, आम्बेडकर साहित्य के ज्ञाता एवं अध्यापक डाॅ. विनय कुमार, लेखक एवं साहित्यकार देवेंद्र कुमार भास्कर, चिकित्सक एवं वामपंथी विचारक डाॅ. आरके चतुर्वेदी, पूर्व बैंकर एवं भाषाविज्ञ डाॅ. सोहन लाल 'शीतल'।
संगोष्ठी के नियामक एवं संचालनकर्ता होंगे पत्रकार डाॅ. विजय कुमार आर्य 'विद्यार्थी'। प्रस्तुतकर्ता हंै आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिशासी एवं हिन्दी वार्ता प्रभारी डाॅ. ओपी सिंह। इस गोष्ठी का प्रसारण 14 अप्रैल को पूर्वाह्न 11.30 बजे किया जाएगा। जिसे श्रोतागण आकाशवाणी मथुरा के एफएम चैनल (102.2 मेगाहटर््ज) पर ट्रांजिस्टर अथवा मोबाइल फोन के माध्यम से सुन सकते हैं।
स्त्रोत :आकाशवाणी मथुरा फेसबुक अकाउंट।