जनादेश दिखाकर छाया शिमला दूरदर्शन


चुनाव के दौरान आयोजित विभिन्न चैनल्स के कार्यक्रमों में डीडी शिमला का जनादेश खूब छाया। निजी चैनल्स को पछाड़ कर डीडी शिमला ने जनादेश दिखाकर यह ख्याति क्षेत्रीय समाचार प्रमुख नंदिनी मित्तल की टीम ने हासिल की है। दूरदर्शन का क्षेत्रीय केंद्र होने के बावजूद शिमला दूरदर्शन ने भी इसमें अपना बेहतर प्रदर्शन किया और विभिन्न नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रिजनल सेंटर शिमला ने अच्छी टीआरपी हासिल करके बाजी मारी है।

बताया जा रहा है दूरदर्शन द्वारा आयोजित किया गया यह कार्यक्रम सभी दूरदर्शन केंद्रों की ओर से चुनाव घोषित होने के दौरान साढ़े सात से साढ़े आठ बजे पेश किया जा रहा था। रिजनल क्षेत्र दूरदर्शन में एक तय सीमा अवधि में ट्रांसमिशन होने के कारण यह कार्यक्रम सात बजे से दिखाया गया। भले ही चुनाव के दौरान चार सीटों पर इलेक्शन पिक्चर पेश की जानी थी, लेकिन हिमाचल की चुनावी बिसात की गरमाहट जनादेश द्वारा बेहतर तरीके से पेश की गई। क्षेत्रीय समाचार प्रमुख नंदिनी मित्तल ने 'दिव्य हिमाचल' से बातचीत के दौरान बताया कि दूरदर्शन केंद्र शिमला ने जनादेश कार्यक्रम में अपना बेहतर देने की कोशिश की है।

पहली मई से लगातार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो 30 मई तक लगातार चला। जनादेश को दिखाने में दूरदर्शन शिमला की ओर से एक अच्छी पहल यह भी की गई कि इसमें नीला पर्दा लगाकर वीडियो मूविंग वॉल का इस्तेमाल किया गया। यह एक ऐसी विधि है, जिसका इस्तेमाल जनादेश के कार्यक्रम के दौरान किसी भी केंद्र ने नहीं किया। दूरदर्शन के बड़े केंद्र ही नहीं, बल्कि रिजनल केंद्र के सामने भी दूरदर्शन शिमला ने ऐसा करके दिखाया कि इंजीनियर के सहयोग से वीडियो मूविंग वॉल का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया गया जिसके दूरदर्शन शिमला की पीठ भी थपथपाई गई है।

नंदिनी मित्तल कहती हैं कि इस तरह से सैट को डिजाइन किया गया कि जिसमें सैट के पीछे लगे नीले पर्दे पर संसद को घूमते हुए दिखाया गया। देखने में यह इतना खूबसूरत लग रहा था कि जनादेश के कार्यक्रम को इस सैट ने बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने में सफलता हासिल की। गौर हो कि जनादेश के कार्यक्रम में शिमला दूरदर्शन की ओर से लगभग 30 नेताओं का साक्षात्कार भी लिया गया, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शांता कुमार, मुकेश अग्निहोत्री, कुलदीप राठौर सहित अन्य नेताओं से बातचीत करके जनादेश कार्यक्रम को मजबूती प्रदान की गई।

इस कार्यक्रम के दौरान शिमला दूरदर्शन ने 23 मई को चुनाव के परिणाम के दौरान सबसे बेहतर प्रदर्शन यह भी किया गया कि लगातार नौ घंटे जनादेश कार्यक्रम को दिखाया गया, जिसमें डीडी शिमला के इंजीनियरों ने बेहतर सहयोग दिया। 

साभार :- दिव्य हिमाचल, 3 जून 2019
स्रोत और श्रेय :- श्री. श्री. झावेंद्र कुमार ध्रुवजी के फेसबुक अकाउंट से

Subscribe to receive free email updates: