"कलम का सिपाही सम्मान 2020" - अभिनव अरुण,वरिष्ठ उदघोषक, आकाशवाणी वाराणसी

 

हिंदी भाषा के प्रचार – प्रसार,साहित्य के प्रति निष्ठा, समपर्ण एवं विशिष्ट उपलब्धियों हेतु वाराणसी के चर्चित युवा ग़ज़लकार और आकाशवाणी वाराणसी में वरिष्ठ उदघोषक अभिनव अरुण को "कलम का सिपाही सम्मान 2020"प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है | सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ श्यामला कांत वर्मा प्रवर्तित यह पुरस्कार दिनांक 28 दिसम्बर को वाराणसी स्थित नागरी प्रचारणी सभागार में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा। "सोच विचार" प्रत्रिका के प्रधान सम्पादक डॉ जितेंद्र नाथ मिश्र एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ मनोज वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दो ग़ज़ल और एक कविता संग्रह सहित कुल दस से ज्यादा पुस्तको के लेखक अभिनव अरुण को उनकी कृति ''बादल बंद लिफाफे हैं'' के लिए उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान का प्रतिष्ठित दुष्यंत कुमार पुरस्कार भी मिल चुका है | साहित्य और प्रसारण में समान रूप से सक्रिय अभिनव अरुण समकालीन नयी कविता और ग़ज़ल के सशक्त हस्ताक्षर हैं उन्हें अखिल आकाशवाणी राजभाषा सम्मान , साहित्य गौरव सम्मान , काशी रत्न , परिवर्तन के प्रतीक आदि अनेक पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हैं।

Source : fb page of Abhinav Arun

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :