संविधान निर्माता डॉक्टर आंबेडकर का निधन 6 दिसंबर, 1956 को हुआ था. आज के दिन को 'महापरिनिर्वाण दिवस' के तौर पर मनाया जाता है. ६४ वे महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में आकाशवाणी पुणे में वेबेक्स मीटिंग द्वारा श्रद्धांजली अर्पण करनेकी योजना बनाई. इसे श्री. हेमंत रामटेकेजी ने आयोजित किया. ठिक ११ बजे मीटिंग की शूरवात हुई . प्रथम माननीय बाबासाहेब आंबेडकर जी का १७ डिसेंबर १९४६ के दिन संविधान सभा में किया गया भाषण जो प्रसार भारती के संग्रह में उपलब्ध था, उसे सुनाया गया. इस पश्चात केंद्र प्रमुख तथा उप महानिदेशक (अभियांत्रिकी ) मा. श्री. आशीष भटनागर जी ने मीटिंग में उपस्थित कर्मचारियोंको संबोधित किया. अपने भाषण में बाबासाहेब को श्रद्धांजली देते हुए उनके आदर्शोंको याद किया और उन आदर्शोंको रोज की जिंदगीमे उतारने का आवाहन किया. तत्पश्चात श्री. विजय चौधरी जी (लेखापाल) और श्री. रवींद्र रांजेकर जी (सहायक अभियंता) ने अपने संबोधन द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किये. श्री. रामटेकेजी ने कार्यक्रम का सुचरू रूपसे संचालन किया. आकाशवाणी पुणे के अधिकतर कर्मचारी इस आयोजन में शामील हुए और इसे सफल बनया.