आकाशवाणी कोटा में लगातार 22 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे केजुअल उद्घोषक महेंद्र शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार की रात निधन हो गया,। वे 48 वर्ष के थे।
इन्होंने रेडियो पर अपनी आवाज के जादू से हाड़ौती के सभी श्रोताओं के मन मे जगह बनाई।, एक से बढ़कर एक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया और जागरुकता के लिए कई कार्यक्रम चलाए। हंसमुख स्वभाव होने के कारण वे सभी के चहेते थे।
कोटा आकाशवाणी के सभी कंपीयर और उद्घोषकों ने उनको ऑनलाइन बातचीत कर श्रद्धांजलि दी है। यूनियन के जुगल चौधरी, शशिकांत सुमन, हेमंत शर्मा, नीतू कुमावत, कविता शर्मा, तरन्नूम नाज समेत अन्य साथियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ऑनलाइन वार्ता कर महेंद्र शर्मा को श्रद्धांजलि दी।
स्रोत:- https://ift.tt/2zuWtFG
द्वारा अग्रेषित : श्री झावेन्द्र कुमार ध्रुव रायपुर