आकाशवाणी इंदौर, उज्जैन, मन्दसौर के स्टॉफ सदस्यों ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस





आकाशवाणी इंदौर, उज्जैन, मन्दसौर के स्टॉफ सदस्यों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 21-06-2020 को प्रातः 7 बजे जिसमे उपमहानिदेशक महोदय श्री पी. सेतुमाधवन, निदेशक श्री सुदर्शन अंसोलिया जी, सहायक निदेशक श्री अभय कुमार गुप्ता, श्री अज़ीम अहमद हाशमी, कार्यक्रम प्रमुख श्री किशोर कुमार वर्मा,

डी.डी.ओ. श्री राजेश, वरिष्ठ उद्घोषिका श्रीमती सुधा शर्मा आदि ने अपने अपने घरो में योग किया। इसके साथ ही अभियांत्रिकी अनुभाग/ कार्यक्रम अनुभाग/ लेखा एवं प्रशासनिक अनुभाग के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस पूरे इवेंट को कवरेज करने में अभियांत्रिकी सहायक श्री वैभव मण्डलोई ने सक्रिय योगदान दिया।

द्वारा योगदान :साधना व्यास, आकाशवाणी इन्दौर ।

Subscribe to receive free email updates: