क्वारंटाइन सेंटर्स में बजेगा रेडियो


रायगढ़ : कोरोना के कारण कलेक्टर भीम सिंह ने वीसी के माध्यम से जिले के विभिन्न अनुविभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली है। मुख्य रूप से कोरोना से बचाव व प्रबंध के एजेंडे के साथ आयोजित वीसी में कलेक्टर ने बिंदूवार समीक्षा की और सभी सेंटर्स में निवासरत लोगों के मनोरंजन के उद्देश्य से रेडियो की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

स्रोत और श्रेय :- श्री. झावेंद्र कुमार ध्रुवजी के फेसबुक अकाउंट से

Subscribe to receive free email updates: