आकाशवाणी में असिस्टेंट डायरेक्टर (इंजीनियरिंग) संजय कुमार राय के बेटे सत्यार्थ प्रकाश आईएमए देहरादून से पासआउट होकर 333 युवा अफसरों के साथ भारतीय सेना में शामिल हुए।बचपन से मेघावी रहे सत्यार्थ ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है।
आईआईटी से पासआउट होने के दौरान कैम्पस सलेक्शन में भारी भरकम पैकेज पर उसे जॉब ऑफर हुआ। लेकिन सत्यार्थ का सपना बड़ी बहन की तरह सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का था।लिहाजा उसने अपना सपना पूरा करने के लिए सेना में जाने की ठानी और परीक्षा पास कर सेना में शामिल हो गया। सत्यार्थ की बड़ी बहन शिप्रा इस समय सेना में कैप्टन के पद पर तैनात है और उसने भी एनआईटी हमीरपुर से बीटेक की डिग्री लिया था उसके बाद परीक्षा देकर सेना में अफसर बनी थी।
भाई लेफ्टिनेंट सत्यार्थ और बहन कैप्टन शिप्रा की उपलब्धि से पूरे इलाके के लोगों में हर्ष का माहौल है। शनिवार को आईएमए देहरादुन से सत्यार्थ प्रकाश ने पासआउट किया है। जबकि उनकी बहन पहले ही ही सेना में कैप्टन के पद पर तैनात हैं।
जय राय, शिखा राय, पूर्व राज्य मंत्री डॉ.पीके राय, विजय राय, गुड्डू राय, गोविंद मिश्र, सुनील मिश्र, चेयरमैन राजू राय, जाकिर हुसैन, प्रबंधक अनूप कुमार राय आदि ने बधाई
स्त्रोत : https://ift.tt/2NeZRrKIt's a matter of pride for Prasar Bharati Parivar and it showers it's blessings on his bright son.
Any PB Parivar member can mail such achievements and photo of meritorious Children to pbparivar@gmail.com or for possible publication on PB Parivar blog https://ift.tt/39W1HGP.
द्वारा अग्रेषित : श्री झावेन्द्र कुमार ध्रुव रायपुर,jhavendra.dhruw@gmail.com