उदयपुर रेंज आईजी बिनीता ठाकुर ने कहा कि महिलाओं का हर वर्ग में आगे आना हमारे लिए गर्व की बात है । चाहे संगीत की दुनिया हो, पुलिस (Police) हो या सेना में दमखम दिखाना हो. हर ओर महिलाएं परचम लहरा रही हैं। महिलाएं कोमल हो सकती है कमजोर नहीं. समाज को उन्हें हर वक्त सम्मान की दृष्टि से देखना चाहिए। मुझे गर्व है कि आकाशवाणी उदयपुर (Udaipur) में सेवाएं देने वाले उदघोषकों में अधिकाधिक महिलाओं को मौका दिया गया है।
आईजी ठाकुर ने ये विचार गुरुवार (Thursday) को आकाशवाणी उदयपुर (Udaipur) में आयोजित कर्मवीर उद्घोषक सम्मान के दूसरे चरण के आयोजन में व्यक्त किए उन्होंने 11 उद्घोषकों का सम्मान किया। इस मौके पर निदेशक (अभियांत्रिकी) आई ए काजी, सहायक निदेशक (कार्यक्रम) लक्ष्मण दास व्यास, कार्यक्रम प्रमुख महेंद्रसिंह लालस, वरिष्ठ उदघोषक दीपक मेहता आदि मौजूद रहे।
इनका हुआ सम्मान
समारोह में बीना चित्तौड़ा, बृंदा शर्मा, रागिनी पानेरी, बरखा दत्ता, ज्योति जगन, विद्या पंवार, करिश्मा डायर, अनिल पानेरी, शैलेन्द्र सिंह, शिशुपाल सिंह, विवेक अग्रवाल आदि का सम्मान किया गया।
द्वारा अग्रेषित : श्री झावेन्द्र कुमार ध्रुव,jhavendra.dhruw@gmail.com.