???????? ?????? ??????? 2 ??????? ?? ???? ??????? ?? 54??? ??????? ?????



इस अवसर पर आकाशवाणी रायपुर परिवार को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं...!

:# रायपुर में 2 अक्टूबर 1963 को आकाशवाणी केन्द्र का उदघाटन हुआ था।

# उस समय यहां पर कम क्षमता वाला ट्रांसमीटर लगाया गया था।

# 2 अक्टूबर 1979 को इसे 100 किलोवाट के रुप में परिवर्तित कर उच्च प्रेषण केन्द्र के रुप में अभिवृद्ध कर दिया गया, जिसकी नियमित सेवा 17 दिसम्बर 1984 से प्रारंभ हुई।

# 100 किलोवाट शक्ति क्षमता के हो जाने पर इसका प्रथमिक प्रसारण दायरा 150 किलोमीटर क्षेत्र में हो गया।

# 1995 में आकाशवाणी रायपुर की उपलब्धि के रुप में श्रोता अनुसंधान एकांश कार्य कर रहा है।

# उन दिनों श्रोता अनुसंधान अधिकारी रहे डां रामकृष्ण पाण्डेय जी ने आकाशवाणी सर्वेक्षण व प्रतिवेदन हेतु आकाशवाणी पुरस्कारोँ की श्रृंखला में प्रथम पुरस्कार में अपनी भागीदारी दर्ज किया था।

# सांस्कृतिक दृष्टि से यहां का लोक-साहित्य बहुत समृद्ध है।

# लोक संगीत की कई परम्परागत शैलियां जैसे पंडवानी, भरथरी, बांसगीत, गम्मत, नाचा, पंथी, सुआ, ददरिया व कर्मा आदि यहां के लोक जीवन को संगीत से सराबोर रखती है। यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में संगीत के प्रति अद्भुत रुझान है जिसने संगीत के माध्यम से लोक परंपराओं को अक्षुण्य रखा है। 

साभार : AIR रायपुर फोल्डर

Source : Jhavendra Kumar Dhruv

Subscribe to receive free email updates: