???? ????? ??? ????,????? ??????(?????????),???????? ??????? ?????? 31.07.1984 ?? ??????????? ?? ?? ????

श्री आनन्द देव सिंह ने दिनांक 31.07.1984 को कृषि प्रसारण संवाददाता के पद पर आकाशवाणी वाराणसी से अपनी सेवा प्रारम्भ की थी, पुनः यू.पी.एस.सी. से चयनोपरान्त दिनांक 20 मई 1991 को कार्यक्रम अधिशासी(कृ.एवं गृ.) के पद पर आकाशवाणी भटिण्डा में कार्यभार ग्रहण किया। अपने सेवाकाल के दौरान इन्होंने आकाशवाणी, ओबरा, वाराणसी, सासाराम, व लखनऊ के केन्द्रों पर कार्य किया है। आकाशवाणी लखनऊ से स्थानान्तरण के पश्चात् दिनांक 25.05.2011 से कार्यक्रम अधिशासी के पद आकाशवाणी वाराणसी में कार्य कर रहे थे इसी दौरान वाराणसी में ही पदोन्नति पर दिनांक 01.07.2016 को सहायक निदेशक(कार्य0) के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। दिनांक 27.08.2016 से आकाशवाणी वाराणसी में कार्यक्रम प्रमुख का कार्य एवं इसके साथ ही दिनांक 19.01.2017 से कार्यालय प्रमुख का कार्य देख रहे हैं। अपने सेवाकाल के दौरान अपने पद के दायित्यों के निर्वहन के साथ ही स्थानांतरण वाले लगभग सभी केन्द्रों पर आहरण एवं संवितरण अधिकारी व सुरक्षा अधिकारी के कार्यों का बखूबी निर्वहन किया है। श्री सिंह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के बाड़ापुर कछवाॅं ग्राम के मूल निवासी है। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा ग्रामीण स्तर पर हुई है व उच्च शिक्षा वाराणसी एवं अन्य शहरों से प्राप्त किये हैं। इनकी शैक्षिक योग्यता एम.एस.सी.(कृषि एवं अर्थशास्त्र) है। वर्ष 2015 के बाद से विभागीय कार्यो में आॅनलाईन व्यस्था प्रारम्भ हुई जिसमें इन्होंने भरपूर रूचि ली और आॅनलाईन निष्पादित किये जाने वाले कार्यों में व्यक्तिगत रूप से सहयोग किया है। इनका यह योगदान कार्यालय के लिए अविस्मरणीय रहेगा।

श्री आनन्द देव सिंह दिनांक 30.09.2017 को सहायक निदेशक(कार्यक्रम) के पद पर रहते हुए आकाशवाणी वाराणसी से सेवानिवृत्त हो गए हैं। पूरा आकाशवाणी परिवार इनके आगामी जीवन के सुखद, सफल व दीर्घायु जीवन की कामना करता है। 

Contributed By:AIR Varanasi,varanasi@prasarbharati.gov.in

Subscribe to receive free email updates: