???????? ????? ?? ???????? ?????? ???? ??? ???????? ??, ?????? ???? ???????



विगत् 02 अक्तूबर, 2017 ''गांधी जयंती'' के अवसर पर, मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति भोपाल द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किये जाने वाले ''हिंदी सेवी सम्मान'' के अंतर्गत वर्ष 2017 के लिए आकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम प्रमुख श्री रईस सिद्दीकी (उर्दू भाषी) को ''हिंदी सेवी सम्मान'' से सम्मानित किया गया। श्री रईस सिद्दीकी को यह सम्मान, ''हिन्दीतर हिन्दी सेवी'' के नाते गत् 02 अक्तूबर, 2017 को हिंदी भवन भोपाल में आयोजित एक प्रतिष्ठा आयोजन में, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के लोकायुक्त, न्यायमूर्ति श्री उमेश चन्द्र महेश्वरी ने प्रदान किया गया। 

इस सम्मान हेतु, श्री रईस सिद्दीकी को आकाशवाणी भोपाल परिवार के समस्त सदस्यों, अधिकारियों व कार्मिकों तथा इष्टमित्रों ने बधाई व शुभकामनाएं दीं हैं।

Contributed By: Rajeev Shrivastava ,shrivastavarajeev914@gmail.com

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :