वैश्विक महामारी 'कोरोना' के संदर्भ में आकाशवाणी जयपुर केन्द्र की RNU द्वारा 15 मार्च से निरंतर विशेष प्रसारण कर रही है


वैश्विक महामारी 'कोरोना' के संदर्भ में आकाशवाणी जयपुर केन्द्र की RNU द्वारा 15 मार्च से निरंतर विशेष प्रसारण कर रही है 

वैश्विक महामारी के कठिन दौर में आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, जयपुर द्वारा 15 मार्च से निरंतर विशेष प्रसारण किये जा रहे हैं। प्रभाग ने अपने दैनिक हिंदी बुलेटिनों का समय भी बढ़ा दिया है। साथ ही राजस्थानी बुलेटिन भी अब 2 बार प्रसारित किए जा रहे हैं।

● समाचार के समय में विस्तार : 

★ हिंदी भाषा में समाचार - 
पहले - 09:00 से 9:05 बजे तक । 
अब - 09:00 से 9:10 बजे तक । 

★ दोपहर समाचार : 

पहले - 12:30 से 12:35 बजे तक 
अब - 12:00 से 12:40 बजे तक । 

★ शाम का समाचार : 
पहले - 6:30से 6:40 बजे तक । 
अब - 6:30 से 6:45 बजे तक । 

★ राजस्थानी भाषा में समाचार - 

पहले सिर्फ़ शाम को 6:50 से 7:00 बजे तक । 

अब 
दोपहर - 03:00 से 03:10 बजे तक । 
शाम 06:45 से 07:00 बजे तक । 

राष्ट्रीय समाचारों के साथ ही राजस्थान में कोरोना की स्थितियों से श्रोताओं को अवगत कराया जा रहा है। स्थानीय अधिकारियों से चर्चा भी प्रसारित की जा रही हैं। स्थानीय गणमान्य नागरिकों व कलाकारों के माध्यम से जागरूकता संदेश भी दिए जा रहे हैं। 

प्रादेशिक समाचार एकांश टीम : 
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
संयुक्त निदेशक श्री नीलेश कालभोर के नेतृत्व में श्री जितेंद्र द्विवेदी, (संवाददाता), शीला चावला जी (वरिष्ठ समाचार वाचिका), रितिका गुप्ता जी (समाचार वाचिका) हिंदी एवं सुदर्शन नाहर जी, (राजस्थानी समाचार वाचक) बिना किसी साप्ताहिक अवकाश के 1 माह से निरंतर कार्यरत हैं। 

जयपुर केन्द्र के अभियांत्रिकी प्रभाग में कार्यरत श्री अखिलेश शर्मा ने बतलाया कि तकनीकी स्टाफ के सहयोग से एक अतिरिक्त न्यूज़ रूम भी तैयार किया गया है। 

बहरहाल, वैश्विक महामारी 'कोरोना' के संदर्भ में सराहनीय कार्य के लिए हमारी ओर से तथा प्रसार भारती व्लॉग परिवार के सभी सदस्यों की ओर से समाचार एकांश की पूरी टीम के साथ आकाशवाणी जयपुर परिवार को हार्दिक बधाई एवं बहुत शुभकामनाएं..! 

द्वारा अग्रेषित : श्री झावेन्द्र कुमार ध्रुव रायपुर

Subscribe to receive free email updates: