16 अप्रैल, 2019 को आकाशवाणी अहमदाबाद का 71वां स्थापना दिवस केंद्र में हर्षोल्लास से मनाया गया। सूचना, समाचार एवं मनोरंजन के साथ भारतीय शास्त्रीय-संगीत, लोक-संगीत और सुगम-संगीत को प्रचलित करने में और जीवंत रखने में देशभरमें आकाशवाणी का अप्रतिम योगदान रहा है। कला और संस्कृति की धरोहर समान आकाशवाणी अहमदाबाद केंद्रके इस शुभदिवस पर भूतपूर्व केंद्र निदेशक कविवर श्री तुषार शुक्ल, वर्तमान केंद्राध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारियोंकी उपपस्थितिमे में कार्यरत कलाकार श्री नीरज परीख एवं श्री हसमुख पाटडिया द्वारा सुंदर गायन प्रस्तुत किया गया। कला के इस पावन मंच पर इन दिग्गज कलाकारों के साथ मुझे भी गायन का अवसर मिला, जिसके लिए में पदाधिन अधिकारियों का आभारी हूँ।
स्त्रोत :-फेसबुक अकाउंट ऑफ़ श्री चिंतन जानी।