दूरदर्शन केन्द्र अहमदाबाद ने संविधान के जनक,भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की १२८ वीं जन्म जयंती मनाई ।






दूरदर्शन केन्द्र अहमदाबाद के परिसर में संविधान के जनक,भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की १२८ वीं जन्म जयंती को मनाने का आयोजन किया गया।केन्द्र के अधिकारी गण तथा कर्मचारी गण ,इस प्रसंग में एकता से और बडे उत्साह से सम्मिलित हुए।समारोह की शुरुआत कार्यालयाघ्यक्ष /ऊपमहानिदेशक श्री कमलेन्द्र सरभाई तथा कार्यक्रम विभाग की अध्यक्षा डॉ.रूपा मेहता द्वारा डॉ.बाबासाहेब की तस्वीर को माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्वलित करके हुई।बाद में उपस्थित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिपप्रज्वलन तथा पुष्प अर्पित किए।इस अवसर पर केन्द्र अध्यक्ष श्री कमलेन्द्र सरभाई ,कार्यक्रम विभाग की अध्यक्ष डॉ.रूपा मेहता,समाचार विभाग के सहायक निदेशक श्री उत्सव परमार,ऊपनिदेशक(अभि.)श्री अनिल भारद्वाज तथा श्री जे के राठौड़( PEX Retd.) ने प्रासंगिक उद्बोधन करते हुए डॉ.बाबासाहेब के जीवन का परिचय दिया ।इस समारोह का सुचारु रूप से संचालन श्री ए एन जैसल(सहा.अभि.) ने किया।अंत में श्री आई.जी.परमार(सहा.अभि) ने आभार विधि करते हुए समारोह का समापन घोषित किया।

स्त्रोत :-श्री .आय. जी. परमार ,सहायक अभियंता ,दूरदर्शन अहमदाबाद ,iparmar63@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: